Lucknow University Admission 2025 in Hindi: अगर आप 2025 में ग्रेजुएशन (UG) कोर्स के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. उत्तर प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में इस बार भी CUET UG स्कोर के आधार पर एडमिशन होगा. हर साल यहां हजारों छात्र-छात्राएं देशभर से आवेदन करते हैं. यहां आप CUET के आधार पर Lucknow University Admission 2025 के बारे में जानें.
Lucknow University Admission 2025: CUET UG से एडमिशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, CUET (Common University Entrance Test) एक नेशनल लेवल की परीक्षा है और इसके माध्यम से देश की कई यूनिवर्सिटी में एडमिशन होता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी में भी अब अधिकांश UG कोर्सेज में दाखिला CUET UG स्कोर के आधार पर होता है. यानि अगर आप यहां पढ़ाई करना चाहते हैं तो CUET में अच्छा स्कोर करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- DU Admission 2025: डीयू के Kirori Mal College में ये है CUET कटऑफ सच! एडमिशन के लिए High कंप्टीशन
Lucknow University Admission 2025: कितने UG कोर्स मिलते हैं?
लखनऊ यूनिवर्सिटी में CUET UG स्कोर के आधार पर लगभग 30 से अधिक अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन होता है. कुछ की जानकारी इस प्रकार हैं-
कोर्स | जानकारी |
BA (Bachelor of Arts) | हिंदी, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी आदि में |
BSc (Bachelor of Science) | फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स आदि में |
BCom (Bachelor of Commerce) | जनरल और ऑनर्स दोनों विकल्प |
BBA (Bachelor of Business Admin.) | मैनेजमेंट में करियर बनाने वालों के लिए |
BCA (Bachelor of Comp. Apps) | आईटी सेक्टर में करियर चाहने वालों के लिए |
LLB (Integrated 5-Year Law) | लॉ के क्षेत्र में प्रवेश |
BFA (Fine Arts) | क्रिएटिव फील्ड में रुचि रखने वालों के लिए. |
Lucknow University Admission 2025: एडमिशन प्रक्रिया
- CUET परीक्षा दें और स्कोर प्राप्त करें
- लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं
- UG Admission Portal पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें
- अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज की प्रिफरेंस भरें
- मेरिट और कटऑफ लिस्ट के अनुसार सीट अलॉटमेंट होगा
- डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और फीस भुगतान के बाद एडमिशन कन्फर्म.
Lucknow University Admission 2025: फीस और प्लेसमेंट
लखनऊ यूनिवर्सिटी में UG कोर्स की फीस 5,000 से 25,000 रुपये प्रति वर्ष तक होती है. हालांकि यह यह कोर्स और कैटेगरी पर निर्भर करता है. यहां से पास आउट होने के बाद छात्र सरकारी और निजी सेक्टर दोनों में अच्छे पैकेज पर नौकरी पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- MBA है सपना? जानिए भारत के टॉप कॉलेज, फीस से लेकर प्लेसमेंट तक की पूरी जानकारी