23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घटती सीटें, बढ़ती भीड़, MBBS का बुरा हाल, जानें इस राज्य का कैटेगरी वाइज सीट डिवीजन

Madhya Pradesh Medical Seats: मध्य प्रदेश में नीट यूजी 2025 की सीटों को लेकर इस बार प्रतिस्पर्धा और अधिक बढ़ गई है. स्टेट मेरिट लिस्ट के अनुसार, 15129 उम्मीदवार कुल 5799 सीटों के लिए रेस में हैं, जिनमें 4775 एमबीबीएस और 1024 बीडीएस सीटें शामिल हैं. इस बार सीटें 300 कम हैं, जबकि उम्मीदवारों की संख्या पिछले साल से 2000 ज्यादा है. ऐसे में दाखिला पाना पहले से ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है.

Madhya Pradesh Medical Seats: नीट यूजी में दाखिले की प्रक्रिया जारी है. हर साल लाखों की संख्या में छात्र नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. वहीं इस साल आवेदकों की संख्या की तुलना में सीटें कम होती जा रही हैं. मध्य प्रदेश में पिछले वर्ष की तुलना में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. पिछले साल के मुकाबले सीटें कम और उम्मीदवारों की संख्या अधिक है. मध्य प्रदेश डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन स्टेट मेरिट लिस्ट के अनुसार, 15129 उम्मीदवार 5799 सीटों के लिए रेस में हैं. इनमें 4775 एमबीबीएस की सीटें हैं और 1024 बीडीएस की सीटें हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल 300 सीटें कम हैं और 2000 उम्मीदवार ज्यादा हैं. 

MP Medical Seats: पिछले साल 5075 सीटें थीं 

6 अगस्त को MCC Counselling की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी किया जाएगा. मेरिट आने के बाद छात्रों की सीट कंफर्म होगी. एमपी डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन के अनुसार, पिछले वर्ष मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) 5075 मेडिकल की सीटें थीं. वहीं बीडीएस की कुल 1283 सीटें थीं.

वर्षमेडिकल सीटों की संख्याछात्रों की संख्या
20245075
2025477515129

NEET UG Counselling 2025 Dates: नीट यूजी काउंसलिंग महत्वपूर्ण डेट्स 

  • राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 3 अगस्त 2025 (दोपहर एक बजे तक) 
  • राउंड 2 के लिए शुल्क भुगतान- 3 अगस्त 2025 (शाम 4 बजे तक) 
  • राउंड 1 च्वॉइस फिलिंग- 3 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक) 
  • राउंड 1 च्वॉइस चॉकिंग- 3 अगस्त 2025 (शाम 6 बजे से रात 11:55 बजे तक) 
  • राउंड 1 सीट प्रोसेसिंग -4-5 अगस्त 2025 
  • राउंड 1 रिजल्ट तिथि- 6 अगस्त 2025 
  • राउंड 1 रिपोर्टिंग 7-11 अगस्त 2025 

Madhya Pradesh Medical Seats: एक सीट के लिए दो उम्मीदवार आमने-सामने 

जनरल कैटेगरी के लिए 3267 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. लेकिन जनरल कैटेगरी के लिए सिर्फ 1565 सीट्स उपलब्ध हैं. ऐसे में एक सीट के लिए दो दो उम्मीदवार लाइन में हैं. वहीं अन्य कैटेगरी जैसे कि OBC और EWS के लिए भी टफ कंपटीशन है. 3991 OBC कैंडिडेट्स के लिए 665 कुल (बीडीएस और एमबीबीएस मिलाकर) हैं. वहीं EWS के लिए 186 सीटें हैं जबकि आवेदकों की संख्या 1249 है. 

MP Medical Colleges: मध्य प्रदेश में कुल 17 मेडिकल कॉलेज हैं 

राज्य में 17 सरकारी और 12 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज (Medical Colleges In Madhya Pradesh) हैं, जिनमें 4775 सीटें हैं. सरकारी में 2575 और प्राइवेट में 2200 सीटे हैं. काउंसलिंग के लिए एमपी में सिर्फ 3496 ही सीटें हैं. एमपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 2638 एमबीबीएस सीटों में 393 सीटों में ऑल इंडिया कोटा है और 29 जीओआई कोटा है.

यह भी पढ़ें- नीट पीजी का कॉन्टेंट कर रहे हैं Viral तो हो जाएं सावधान, NBEMS ने दी Warning

यह भी पढ़ें- गरीबी और भाई को खोने का दर्द, फिर भी नहीं टूटी हिम्मत, ऑटो ड्राइवर की बेटी ने क्रैक कर ली NEET परीक्षा

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel