23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIM ही नहीं NIT से MBA, Placement में Top कंपनियों से लाखों में Salary

NIT Silchar MBA Admission 2025 in Hindi: MBA सिर्फ IIM से ही नहीं, बल्कि NIT जैसे संस्थानों से भी करके लाखों की सैलरी पाई जा सकती है. NIT Silchar ने MBA Admission 2025 की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जहां से पासआउट छात्रों को बड़ी कंपनियों से शानदार प्लेसमेंट मिला है. जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया.

NIT Silchar MBA Admission 2025 in Hindi: अगर आप 2025 में MBA की पढ़ाई किसी अच्छे और सरकारी संस्थान से करना चाहते हैं तो इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) के अलावा कई विकल्प हैं. अब नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी, सिलचर (NIT Silchar) ने आपके लिए मैनेजमेंट में करियर का बेस्ट ऑप्शन दिया है. यह संस्थान मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के तहत दो साल का फुल-टाइम MBA कोर्स ऑफर करता है और यहां पढ़ाई के साथ-साथ प्लेसमेंट के शानदार मौके भी मिलते हैं. अगर आप अपने करियर को उड़ान देना चाहते हैं तो इस कोर्स (NIT Silchar MBA) के बारे में विस्तार से यहां देखें.

MBA कोर्स में Specializations (NIT Silchar MBA Admission 2025)

  • NIT Silchar की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, MBA कोर्स में 3 सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन है-
  • मार्केटिंग (Marketing)
  • फाइनेंस (Finance)
  • ह्यूमन रिसोर्स (Human Resource).

यह भी पढ़ें- IIM से MBA करने का सुनहरा मौका, CAT 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें Details यहां

NIT Silchar MBA Admission 2025: क्या चाहिए योग्यता?

NIT Silchar MBA Admission 2025 के लिए छात्रों को इन योग्यता को पूरा करना पड़ेगा-

  • कैंडिडेट ने बैचलर डिग्री (किसी भी विषय में) पास की हो और कम से कम 60 प्रतिशत अंक या 6.5 CGPA प्राप्त किए हों.
  • SC/ST/PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 5% या 0.5 CGPA की छूट दी जाती है.
  • उम्मीदवार ने CAT, MAT या CMAT में से किसी एक परीक्षा में भाग लिया हो और उसमें कम से कम 50 पर्सेंटाइल स्कोर होना चाहिए.
  • इसके बाद छात्रों को GD/WAT (Group Discussion / Writing Ability Test) और PI (Personal Interview) के लिए बुलाया जाता है.

इसे भी पढ़ें- बिहार की माटी से चमकीं ‘संस्कृति’…UPSC में दूसरी बार कमाल, AIR-17 हासिल कर बनीं Topper

NIT Silchar MBA Admission 2025: कितनी देनी होगी फीस?

NIT Silchar में MBA कोर्स की फीस कई पार्ट में है. यहां आपको ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस की जानकारी दी जा रही है-

फीस रुपये (INR)
ट्यूशन फीस (दो साल)1.60 लाख
हॉस्टल फीस52,520 से 1 लाख (लगभग)

नोट: यह फीस संस्थान की वेबसाइट से ली गई है और समय-समय पर बदल सकती है. एडमिशन से पहले ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें.

NIT Silchar MBA Admission 2025: कितनी हैं MBA सीटें?

NIT Silchar में MBA कोर्स के लिए कुल 75 सीटें उपलब्ध हैं. इन सीटों में OBC, SC, ST, EWS, PWD जैसे आरक्षित वर्गों के लिए आरक्षण शामिल है. सीटों की संख्या आधिकारिक वेबसाइट पर आधारित है और बदल सकती है.

Mba Admission 2025
Mba admission 2025

NIT Silchar MBA Admission 2025 के लिए क्या करें छात्र?

  • NIT Silchar MBA Admission 2025 के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन करने से पहले समझना होगा कि वह सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं.
  • CAT/MAT/CMAT स्कोर कार्ड वैध होना जरूरी है.
  • इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन राउंड में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है.

NIT Silchar MBA Admission 2025 की ऑफिशियल नोटिस देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel