23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIM से MBA करने का सुनहरा मौका, CAT 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें Details यहां

CAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. IIM से MBA करने का सपना देखने वालों के लिए यह बेहतरीन मौका है. इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर 2025 तक iimcat.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 30 नवंबर को तीन शिफ्टों में आयोजित होगी. अभी से तैयारी शुरू करें.

CAT 2025: हर साल लाखों छात्र अपने मैनेजमेंट करियर को ऊंचाई देने के लिए CAT (Common Admission Test) की तैयारी करते हैं. अगर आप भी भारत के टॉप IIMs या B-Schools में MBA करना चाहते हैं, तो CAT 2025 आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. अच्छी योजना, सही जानकारी और समय पर तैयारी के साथ आप भी इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं. 

CAT 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझीकोड ने CAT 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 तय की गई है.

CAT 2025: एग्जाम डिटेल

  • उम्मीदवार iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • CAT 2025 परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां
  • परीक्षा तिथि: 30 नवंबर 2025 (तीन शिफ्ट में)
  • एप्लिकेशन फीस: सामान्य वर्ग: 2600, SC, ST, PwD वर्ग: 1300
  • एग्जाम मोड: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  • परीक्षा अवधि: 120 मिनट (हर सेक्शन के लिए 40 मिनट)
  • नेगेटिव मार्किंग: MCQ में गलत उत्तर पर -1 अंक, Non-MCQ में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं

यह भी पढ़ें- IGNOU July Admission 2025: इग्नू जुलाई रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, अब इस दिन तक भरें फॉर्म

CAT Application Form 2025: कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • ओटीपी के माध्यम से सत्यापन पूरा करें और लॉगिन आईडी प्राप्त करें. 
  • आवेदन पत्र भरें, पसंदीदा परीक्षा शहर आईआईएम प्रोग्राम्स चुनें. 
  • दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 
  • कैट 2025 आवेदन पत्र सबमिट कर डाउनलोड करें.

CAT 2025 एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड: 5 नवंबर 2025 से
  • परीक्षा केंद्र: देशभर के 170 शहरों में
  • पसंदीदा सेंटर: उम्मीदवार अधिकतम 5 शहर चुन सकते हैं
  • आवश्यक दस्तावेज: एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट लाना अनिवार्य.

यह भी पढ़ें- इंग्लिश बोलने का अभ्यास कैसे करें? इन 20+ Daily Use Sentences से करें शुरुआत 

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel