MBBS Admission 2025 in Hindi: साल लाखों छात्र NEET UG परीक्षा के जरिए मेडिकल करियर का सपना देखते हैं. 2025 में भारत में MBBS सीटों में जबरदस्त वृद्धि देखी गई. यह बदलाव न केवल दाखिले की संभावनाओं को बढ़ाता है, बल्कि पूरे मेडिकल एजुकेशन सिस्टम को मजबूत बनाने में मददगार साबित होता है. जानिए किन राज्यों में सीटें बढ़ी हैं और आपको इससे कैसे फायद मिल सकता है. यहां MBBS Admission 2025 की डिटेल देखें.
MBBS Admission 2025: मेडिकल सीटों का विस्तार
National Medical Commission (NMC) के अनुसार, पिछले एक दशक में मेडिकल कॉलेजों की संख्या लगभग दोगुनी हुई. 2014 में 387 से बढ़कर 2024 में 780 हुई और MBBS सीटें 51,348 से बढ़कर 1,18,137 हो गईं.
MBBS Admission 2025: प्रमुख राज्यों में कितनी सीटें बढ़ीं?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडू सहित कई राज्यों में मेडिकल की सीटों में बढ़ोतरी हुई है. उत्तर प्रदेश में लगभग 12,425 सीटे हैं. UP कोटे के तहत आपके अवसर दोगुने होंगे. कर्नाटक में निजी और सरकारी दोनों कालेजों में सीट वृद्धि हुई है. तमिल नाडु के डिंडीगुल और तिरुवल्लूर में सरकारी कालेजों की नया कोर्स जोड़ने से सीटें बढ़ीं हैं. राजस्थान में 900 नई MBBS सीटें जोड़ी गईं थीं.
यह भी पढ़ें- CUET UG Admission 2025: DU के Lady Irwin College में Admission कैसे लें? ऐसी रहती है CUTOFF
MBBS Admission 2025: आपके लिए कैसे फायदेमंद?
बढ़ी हुई सीटों से काउंसलिंग में कोटा की संभावना बढ़ी. जैसे- राज्य और All India कोटे में बेहतर अवसर मिल सकते हैं. राजस्थान जैसे राज्यों में 85 प्रतिशत सीट राज्य डोमिसाइल कोटे में उपलब्ध होने से चयन की संभावना बढ़ जाती है. नए कॉलेज और अधिक सीटों में स्थान की कमी जैसी समस्या कम हो सकती है.
नोट- MBBS Admission 2025 में मेडिकल सीट्स बढ़ने की जानकारी रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स संबंधित राज्य के अनुसार ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.