27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MBBS Admission without NEET: क्या बिना नीट के बन सकते हैं Docter? यहां हैं एडमिशन के Best Options

MBBS Admission without NEET: अगर आप NEET क्लियर नहीं कर पाए हैं और फिर भी डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं. कुछ देश और खास मेडिकल यूनिवर्सिटीज ऐसे भी हैं जहां बिना NEET के भी MBBS में एडमिशन लिया जा सकता है. जानिए कौन-कौन से देश या कॉलेज इस विकल्प को ऑफर करते हैं.

MBBS Admission without NEET: अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं लेकिन NEET (नीट) परीक्षा में सफलता नहीं मिल पाई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.  भारत में MBBS करने के लिए NEET अनिवार्य है, लेकिन कुछ खास कॉलेज और देश ऐसे हैं जहां नीट के बिना भी MBBS की पढ़ाई संभव है. यहां हम आपको बताएंगे कि नीट के बिना MBBS कहां (MBBS Admission without NEET) और कैसे किया जा सकता है.

नीट के बिना MBBS कहां संभव है? (MBBS Admission without NEET)

रिसर्च और रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS के लिए नीट अनिवार्य है. लेकिन विदेशी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के लिए NEET की जरूरत नहीं होती (सिर्फ eligibility certificate की ज़रूरत होती है). कुछ प्रमुख देशों में MBBS के लिए NEET स्कोर जरूरी नहीं होता:

  • रूस
  • किर्गिस्तान
  • यूक्रेन
  • कजाकिस्तान
  • जॉर्जिया
  • फिलीपींस
  • चीन (कुछ यूनिवर्सिटी).

टॉप कॉलेज (MBBS Admission without NEET)

कॉलेज/यूनिवर्सिटीदेशकुल फीस (लगभग)ड्यूरेशन
Krygyz State Medical Academyकिर्गिस्तान25–30 लाख6 वर्ष
Orenburg State Medical Univ.रूस25–35 लाख6 वर्ष
AMA School of Medicineफिलीपींस20–30 लाख6 वर्ष
Tbilisi State Medical Univ.जॉर्जिया30–40 लाख6 वर्ष

नोट- MBBS Admission without NEET की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स एडमिशन आदि की जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.

भारत में MBBS बिना NEET के संभव है? (MBBS Admission 2025)

नहीं, भारत में किसी भी सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में MBBS के लिए NEET अनिवार्य है. बिना NEET के केवल BAMS, BHMS, BPT, BSc Nursing जैसे विकल्प ही मौजूद हैं.

कैंडिडेट्स को करना होगा ये काम (MBBS Admission without NEET)

विदेश में MBBS करने के बाद भारत में प्रैक्टिस के लिए FMGE (Foreign Medical Graduate Exam) पास करना जरूरी है. देश में पढ़ने से पहले NMC से Eligibility Certificate लेना जरूरी होता है.

यह भी पढ़ें- CSIR NET 2025: सीएसआईआर नेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस दिन तक करें अप्लाई

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: पटवारी के इतने पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, सैलरी 90000 तक

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel