Medical Admission 2025: NEET 2025 परीक्षा के बाद छात्र सबसे ज्यादा जिस प्रक्रिया को लेकर उलझन में रहते हैं तो वह है कि काउंसलिंग के बाद MBBS में एडमिशन कैसे मिलेगा? मेडिकल कॉलेज में दाखिला सिर्फ NEET पास करने से नहीं होता बल्कि इसके बाद काउंसलिंग और कॉलेज अलॉटमेंट की पूरी प्रक्रिया होती है. आइए जानते हैं कि नीट काउंसलिंग के बाद MBBS में एडमिशन का अगला कदम क्या होता है.
Medical Admission 2025: काउंसलिंग के बाद क्या होता है?
NEET काउंसलिंग के बाद आपको एक कॉलेज अलॉट किया जाता है. यह कॉलेज आपकी रैंक, कैटेगरी, सीट की उपलब्धता और पसंद (choice filling) के आधार पर तय होता है.
Medical Admission 2025: कॉलेज अलॉटमेंट के बाद जरूरी स्टेप्स
- ऑलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें: काउंसलिंग पोर्टल (जैसे MCC या राज्य काउंसलिंग साइट) से आपको कॉलेज अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा.
- कॉलेज में रिपोर्टिंग: अलॉट किए गए कॉलेज में तय समय सीमा के भीतर जाकर रिपोर्ट करना होता है. यह आमतौर पर 7-10 दिनों के भीतर होता है.
- डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन: कॉलेज में आपको अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं-
- NEET Admit Card और Scorecard
- काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- 10वीं-12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- पहचान पत्र (Aadhar, PAN, etc.)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
- कॉलेज में रिपोर्टिंग के दौरान तय की गई फीस जमा करनी होती है. यह फीस हर कॉलेज में अलग-अलग हो सकती है.
- कुछ कॉलेजों में मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी जमा करना जरूरी होता है, जो सरकारी अस्पताल से बनवाया जा सकता है.
Medical Admission 2025: एडमिशन कन्फर्मेशन
सभी दस्तावेज और फीस जमा करने के बाद कॉलेज आपके एडमिशन को कन्फर्म करता है. इसके बाद आप क्लासेस के लिए तैयार होते हैं. अगर आप किसी वजह से रिपोर्टिंग नहीं करते हैं तो आपकी सीट अगले राउंड में चली जाती है.
Medical Admission 2025: क्या नहीं करना चाहिए?
- रिपोर्टिंग में देरी न करें.
- गलत डॉक्यूमेंट न दें.
- सीट छोड़नी हो तो काउंसलिंग पोर्टल पर ‘Exit’ ऑप्शन का सही उपयोग करें.
यह भी पढ़ें- DU Admission 2025: कामर्स और Arts का दबदबा! First Round में Science के कई Courses में सीटें बचीं