23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Most Popular BTech College: ये हैं देश के मशहूर 4 बीटेक कॉलेज, बिना JEE के होता है एडमिशन

Most Popular BTech College: बिना जेईई एग्जाम के इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. यहां देश के टॉप 5 ऐसे मशहूर कॉलेज के नाम दिए गए हैं जहां बिना जेईई मेन्स या एडवांस्ड के एडमिशन पा सकते हैं. इन कॉलेज का नाम देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में भी शामिल है.

Most Popular BTech College: देश में लाखों छात्र हर साल JEE Main और Advanced जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी करते हैं ताकि टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला पा सकें. लेकिन बहुत से ऐसे प्रतिष्ठित प्राइवेट कॉलेज (Most Popular BTech College) भी हैं जहां बिना JEE के भी एडमिशन संभव है. ये कॉलेज अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं और इनका प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी बेहतरीन होता है. ऐसे कॉलेज उन छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका हैं जो इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं लेकिन JEE के माध्यम से प्रवेश नहीं पा सके.

MIT पुणे- महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

पुणे स्थित MIT यानी महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, देश के प्रतिष्ठित प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में गिना जाता है. यह कॉलेज JEE की बजाय अपना खुद का एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करता है. यहां से पढ़े छात्र देश-विदेश की नामी कंपनियों में प्लेस हो रहे हैं. MIT पुणे में पढ़ाई का माहौल, फैकल्टी और टेक्निकल सुविधाएं काफी उच्च स्तर की हैं..

VIT- वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थित VIT इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है. यहां दाखिला VITEEE (VIT Engineering Entrance Exam) के माध्यम से होता है. कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, और अन्य प्रमुख ब्रांचेज में यहां एडमिशन लिया जा सकता है. प्लेसमेंट के लिहाज से भी यह कॉलेज छात्रों के लिए एक बेहतर विकल्प है.

Most Popular BTech College: मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

कर्नाटक के मणिपाल शहर में स्थित यह कॉलेज अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण के लिए जाना जाता है. यहां कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, और एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग जैसे मॉडर्न कोर्स उपलब्ध हैं. कॉलेज खुद का ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम (MET) आयोजित करता है. यह कॉलेज छात्रों के लिए एक बेहतरीन टेक्नोलॉजिकल प्लेटफॉर्म देता है.

SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी

तमिलनाडु का SRM भी देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में शुमार है. यहां बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए SRMJEEE नामक प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है. एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है. यहां की अत्याधुनिक लैब्स और इंडस्ट्री को-ऑपरेशन छात्रों को एक मजबूत करियर की ओर अग्रसर करते हैं.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel