23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MP MBBS Admission 2025: कम मेडिकल सीट्स के कारण छात्र परेशान, आज जारी होगी मेरिट लिस्ट

MP MBBS Admission 2025: मध्य प्रदेश में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. आज राज्य मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. वहीं 6 अगस्त को अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस बार मध्य प्रदेश में मेडिकल की सीट्स कम होने से छात्रों के लिए बड़ी परेशानी हो सकती है.

MP MBBS Admission 2025: केंद्र और स्टेट लेवल कोटे के तहत विभिन्न जगहों पर नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बिहार में आज से ही नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुई है. वहीं मध्य प्रदेश के एमबीबीएसी और बीडीएस कोर्स के लिए आवेदन का दौर खत्म हो चुका है. आज यानी कि 30 जुलाई 2025 को काउंसलिंग का मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा. मेडिकल कॉलेज में दाखिला के प्रक्रिया के बीच एक चिंताजनक बात ये है कि इस बार मेडिकल सीट्स में गिरावट दर्ज की गई है. 

Medical Seats in 2025: 300 सीटें कम हैं 

दरअसल, डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन का. डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन के अनुसार, इस वर्ष नीट यूजी एडमिशन के लिए 4775 सीटों को कंफर्म किया गया है. पिछले वर्ष सीटों की संख्या 5075 थी. ऐसे में इस साल करीब 300 सीटें कम हैं. दो प्राइवेट कॉलेज में मेडिकल सीट्स की कमी देखी गई है. वहीं सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाई नहीं गई हैं. 

MP MBBS Admission 2025: कब तक आएगा रिजल्ट?

मध्य प्रदेश में मेडिकल (Madhya Pradesh Medical College) और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. मध्य प्रदेश में आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू की गई थी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस काउंसलिंग से संबंधित डिटेल हासिल करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं. वहीं अलॉटमेंट रिजल्ट 6 अगस्त को जारी किया जाएगा. 

Madhya Pradesh MBBS Seats: 2575 एमबीबीएस सीटों पर मिलेगा दाखिला

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस काउंसलिंग के जरिए मध्य प्रदेश के 29 मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया जाएगा. इनमें 17 सरकारी और 12 प्राइवेट कॉलेज शामिल हैं. सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कुल 2575 एमबीबीएस सीटें हैं और प्राइवेट में सीटों की संख्या 2200 है. एमपी के स्टूडेंट्स के लिए 3596 सीटें रिजर्व रखी गई हैं और बाकी के सीटों पर ऑल इंडिया कोटे से दाखिला मिलेगा. 

यह भी पढ़ें- 2582 MBBS सीट्स पर एडमिशन शुरू, जल्दी करें, हाथ से निकल न जाए मौका

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel