24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET 2025 Counselling: इस राज्य ने जारी की नीट यूजी की मेरिट लिस्ट, जल्द शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया

NEET 2025 Counselling: नीट यूजी 2025 के लिए असम डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ने प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की है. कुल 19,809 सफल अभ्यर्थी इस लिस्ट में शामिल हैं. कैटेगरी बदलाव के लिए आवेदन 11 जुलाई तक जमा कराएं. असम के सरकारी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए एमसीसी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार होगी. महत्वपूर्ण तिथियों और दस्तावेजों पर ध्यान देना जरूरी है.

NEET 2025 Counselling in Hindi: एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग से पहले कई राज्यों ने अपने-अपने मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी क्रम में असम के डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (डीएमई) ने नीट यूजी 2025 की प्रोविजनल स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उन 19,809 विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं जिन्होंने नीट यूजी 2025 परीक्षा क्वालिफाई की है.

असम से कुल आवेदकों की संख्या और रिजल्ट

असम में नीट यूजी 2025 के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. इस साल असम से कुल 44,497 अभ्यर्थियों ने नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन किया था. इसमें से 41,848 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. परीक्षा में सफल 19,809 अभ्यर्थियों को इस मेरिट लिस्ट में जगह मिली है.

असम के टॉपर और अन्य प्रमुख रैंकर्स

करीमगंज के मोहम्मद मूसा कलिम इस मेरिट लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने नीट में 509 अंक हासिल किए हैं, जो 99.97 पर्सेंटाइल के बराबर है. उनकी ऑल इंडिया रैंक 509 है. दूसरे स्थान पर 577वीं रैंक के साथ आर्यमन कश्यप और तीसरे स्थान पर 963वीं रैंक के साथ गौरव अग्रवाल हैं.

यहां देखें आधिकारिक नोटिस

पढ़ें: SSC Exams List: आधे अभ्यर्थियों को नहीं पता कि SSC कितनी परीक्षाएं आयोजित करता है? जान जाएगा तो सब में भरेगा फॉर्म 

कैटेगरी में बदलाव के लिए आवेदन की प्रक्रिया

डीएमई असम ने उन उम्मीदवारों के लिए भी सूचना जारी की है जो अपनी कैटेगरी बदलना चाहते हैं. ऐसे उम्मीदवार 11 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट www.dme.assam.gov.in से फॉर्म डाउनलोड कर भर सकते हैं. आवश्यक दस्तावेज लेकर सेकेंड फ्लोर, कमरा नंबर 5, डीएमई असम कार्यालय में कार्यालय समय के दौरान जमा करें. डाक या ई-मेल के माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदन करते समय रसीद लेना अनिवार्य है.

NEET 2025 Counselling in Hindi: असम के बाहर पढ़े उम्मीदवारों के लिए विशेष सूचना

जो अभ्यर्थी असम के हैं और उनके पास असम का प्रॉपर रेसिडेंट सर्टिफिकेट (पीआरसी) है, लेकिन उन्होंने असम के बाहर कक्षा सात से बारह तक की पढ़ाई की है, वे भी 11 जुलाई तक दस्तावेज जमा करा सकते हैं. यह नियम धारा 3(1)(सी) के अंतर्गत लागू होता है.

पढ़ें: Bihar Top Colleges: ये हैं बिहार के टॉप कॉलेज, पढ़ने के बाद लगेगी पैसों की झड़ी

एमसीसी काउंसलिंग की तिथि और प्रक्रिया

असम के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस के दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग एमसीसी (मेडिकल काउंसलिंग कमिटी), भारत सरकार द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएगी.

एमसीसी काउंसलिंग किन सीटों के लिए होती है?

  • 15% ऑल इंडिया कोटा सीटें (राज्यों की एमबीबीएस/बीडीएस सीटों के लिए)
  • बीएचयू की 100% एमबीबीएस/बीडीएस सीटें
  • पूरे भारत में एम्स की 100% एमबीबीएस सीटें
  • जिपमर (पुडुचेरी/कराईकल) की 100% सीटें
  • एएमयू की 100% सीटें
  • डीयू/आईपी विश्वविद्यालय की राज्य कोटा सीटों का 85%
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया के डेंटल संकाय की 100% सीटें और उसके छात्रों का 5% आंतरिक कोटा
  • ईएसआईसी की 15% आईपी कोटा सीटें आदि.

इन सभी सीटों का आवंटन एमसीसी काउंसलिंग के माध्यम से होता है. असम के अभ्यर्थी अब जल्द ही अपनी मेरिट और काउंसलिंग की अगली प्रक्रिया पर ध्यान दें और तय समय सीमा के अंदर आवश्यक दस्तावेज जमा करें.

पढ़ें: How to Become an AI Teacher: कैसे बनें AI और डेटा साइंस टीचर? इस राज्य में आई बंपर वैकेंसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel