24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG 2025 Counselling: पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से, शेड्यूल जारी

NEET UG 2025 Counselling का शेड्यूल जारी हो गया है. पहला राउंड 21 जुलाई से शुरू होगा. MCC की काउंसलिंग के जरिए MBBS, BDS, AIIMS, JIPMER समेत अन्य संस्थानों में दाखिले होंगे. कुल तीन राउंड और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित किए जाएंगे.

NEET UG 2025 Counselling: देशभर के लाखों मेडिकल अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हुआ है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG Counselling 2025 का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है. एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली राउंड की पंजीकरण प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होगी और उम्मीदवार 28 जुलाई दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

काउंसलिंग में होंगे चार राउंड

इस वर्ष काउंसलिंग प्रक्रिया को तीन नियमित राउंड और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड में विभाजित किया गया है. उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान, विकल्प भरने और लॉक करने, सीट आवंटन, परिणाम की घोषणा और रिपोर्टिंग जैसी प्रक्रियाओं से गुजरना होगा.

किन सीटों पर मिलेगा दाखिला?

MCC की काउंसलिंग के माध्यम से निम्नलिखित सीटों पर प्रवेश मिलेगा:

  • राज्यों की 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटें
  • एम्स संस्थानों की MBBS सीटें
  • BHU और JIPMER (पुडुचेरी/कराईकल) की सभी सीटें
  • अन्य सहभागी संस्थानों की MBBS सीटें

NEET UG Counselling 2025 शेड्यूल (मुख्य तिथियां)

राउंड 1:

  • पंजीकरण: 21 से 28 जुलाई
  • विकल्प भरना: 22 से 28 जुलाई
  • सीट आवंटन: 29-30 जुलाई
  • परिणाम: 31 जुलाई
  • रिपोर्टिंग: 1 से 6 अगस्त

राउंड 2:

  • पंजीकरण: 9 से 11 अगस्त
  • विकल्प भरना: 12 से 18 अगस्त
  • परिणाम: 21 अगस्त
  • रिपोर्टिंग: 22 से 29 अगस्त

राउंड 3:

  • पंजीकरण: 3 से 8 सितंबर
  • परिणाम: 11 सितंबर
  • रिपोर्टिंग: 12 से 18 सितंबर

स्ट्रे वैकेंसी राउंड:

  • पंजीकरण: 22 से 24 सितंबर
  • विकल्प भरना: 22 से 25 सितंबर
  • परिणाम: 27 सितंबर
  • रिपोर्टिंग: 27 सितंबर से 3 अक्टूबर

इसे भी पढ़ें- BA vs BA Hons 2025: बीए और बीए ऑनर्स में क्या अंतर है? जान लेंगे तो 12वीं के बाद नहीं करेंगे ये गलती!

यह भी पढ़ें- School Closed 2025: सावन के सभी सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल! छात्र और अभिभावक देखें ये अपडेट

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel