24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG 2025: कितने मार्क्स पर मिलेगा AIIMS पटना में एडमिशन, जानें पिछले साल का कट ऑफ

NEET UG 2025: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा 4 मई 2025 से शुरू होने वाली है. नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने से पहले कैंडिडेट्स को बेस्ट कॉलेज और एडमिशन प्रोसेस के बारे में पता होना जरूरी है. बिहार में रहकर अगर एमबीबीएस करना चाहते हैं तो AIIMS Patna सबसे अच्छा कॉलेज है.

NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही टॉप मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलता है. ऐसे में अगर आप बिहार में रहकर एमबीबीएस करना चाहते हैं तो ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS पटना) सबसे अच्छा विकल्प है. एम्स पटना में एमबीबीएस करके शानदार करियर बना सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं यहां एडमिशन कितने मार्क्स पर होता है और एमबीबीएस की सीटें कितनी हैं.

NEET UG 2025 Exam Date: नीट यूजी परीक्षा की तारीख

नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए डेट पहले ही जारी हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड किसी भी वक्त जारी हो सकता है.

ये भी पढ़ें: NEET UG Admit Card 2025: नीट का एडमिट कार्ड यहां करें डाउनलोड, एग्जाम से पहले जान लें ये नियम

AIIMS Patna Admission Process: कैसे होता है एम्स पटना में एडमिशन?

टॉप मेडिकल कॉलेज में शामिल एम्स पटना में MBBS कोर्स में NEET UG Score से दाखिला होता है. एम्स पटना में एमबीबीएस कोर्स की कुल 125 सीटों पर एडमिशन होता है. NEET UG स्कोर के आधार पर काउंसलिंग राउंड में शामिल होना होता है. कॉलेज का अलॉटमेंट रैंक पर निर्भर करता है. ऐसे में नीचे एम्स पटना का पिछला कट ऑफ देख सकते हैं:-

कैटेगरी2024 राउंड 1 कटऑफ रैंक
सामान्य (General)1297
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)1963
अनुसूचित जाति (SC)15343
अनुसूचित जनजाति (ST)36138
सामान्य विकलांग (General PwD)141186
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)2371

AIIMS Patna Round Wise Cut Off List: पिछले साल का राउंड वाइज कट ऑफ

चरणसामान्य (General)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)अनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)
राउंड 1141720851507939688
राउंड 2162822761832734623
मॉप-अप राउंड19442308सीटें भर गईंसीटें भर गईं
स्ट्रे वेकेंसी राउंडसीटें भर गईंसीटें भर गईंसीटें भर गईंसीटें भर गईं

AIIMS Patna Cut Off : कितना था एम्स पटना का कट ऑफ?

पिछले साल के कट ऑफ की बात करें तो एम्स पटना में जनरल रैंक 1297 पर एडमिशन हुआ था. पिछले साल MBBS के लिए SC ST वर्ग में क्लोजिंग रैंक 15343 और 36138 थी. ऑल इंडिया कोटा यानी AIQ में पिछले साल जनरल रैंक 103 से 1519 और OBC के 1604 से 1963 रैंक पर दाखिला हुआ था.

ये भी पढ़ें: 4 मई को नीट यूजी…सेंटर बढ़े, सिक्योरिटी टाइट! छात्रों के लिए परीक्षा से पहले बड़ा अपडेट

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel