NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही टॉप मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलता है. ऐसे में अगर आप बिहार में रहकर एमबीबीएस करना चाहते हैं तो ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS पटना) सबसे अच्छा विकल्प है. एम्स पटना में एमबीबीएस करके शानदार करियर बना सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं यहां एडमिशन कितने मार्क्स पर होता है और एमबीबीएस की सीटें कितनी हैं.
NEET UG 2025 Exam Date: नीट यूजी परीक्षा की तारीख
नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए डेट पहले ही जारी हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड किसी भी वक्त जारी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: NEET UG Admit Card 2025: नीट का एडमिट कार्ड यहां करें डाउनलोड, एग्जाम से पहले जान लें ये नियम
AIIMS Patna Admission Process: कैसे होता है एम्स पटना में एडमिशन?
टॉप मेडिकल कॉलेज में शामिल एम्स पटना में MBBS कोर्स में NEET UG Score से दाखिला होता है. एम्स पटना में एमबीबीएस कोर्स की कुल 125 सीटों पर एडमिशन होता है. NEET UG स्कोर के आधार पर काउंसलिंग राउंड में शामिल होना होता है. कॉलेज का अलॉटमेंट रैंक पर निर्भर करता है. ऐसे में नीचे एम्स पटना का पिछला कट ऑफ देख सकते हैं:-
कैटेगरी | 2024 राउंड 1 कटऑफ रैंक |
---|---|
सामान्य (General) | 1297 |
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 1963 |
अनुसूचित जाति (SC) | 15343 |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 36138 |
सामान्य विकलांग (General PwD) | 141186 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 2371 |
AIIMS Patna Round Wise Cut Off List: पिछले साल का राउंड वाइज कट ऑफ
चरण | सामान्य (General) | अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | अनुसूचित जाति (SC) | अनुसूचित जनजाति (ST) |
---|---|---|---|---|
राउंड 1 | 1417 | 2085 | 15079 | 39688 |
राउंड 2 | 1628 | 2276 | 18327 | 34623 |
मॉप-अप राउंड | 1944 | 2308 | सीटें भर गईं | सीटें भर गईं |
स्ट्रे वेकेंसी राउंड | सीटें भर गईं | सीटें भर गईं | सीटें भर गईं | सीटें भर गईं |
AIIMS Patna Cut Off : कितना था एम्स पटना का कट ऑफ?
पिछले साल के कट ऑफ की बात करें तो एम्स पटना में जनरल रैंक 1297 पर एडमिशन हुआ था. पिछले साल MBBS के लिए SC ST वर्ग में क्लोजिंग रैंक 15343 और 36138 थी. ऑल इंडिया कोटा यानी AIQ में पिछले साल जनरल रैंक 103 से 1519 और OBC के 1604 से 1963 रैंक पर दाखिला हुआ था.
ये भी पढ़ें: 4 मई को नीट यूजी…सेंटर बढ़े, सिक्योरिटी टाइट! छात्रों के लिए परीक्षा से पहले बड़ा अपडेट