24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG 2025: एमसीसी ने जारी की सीट मैट्रिक्स, पहले राउंड में 11,798 एमबीबीएस सीटों पर होगा एडमिशन

NEET UG 2025: एमसीसी ने नीट यूजी 2025 के पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है. इस राउंड में 11,798 एमबीबीएस और 778 बीडीएस सीटों पर दाखिला होगा. च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 28 जुलाई है और सीट अलॉटमेंट 31 जुलाई को जारी होगा.

NEET UG 2025: नीट यूजी 2025 के तहत होने वाली ऑल इंडिया काउंसलिंग के पहले राउंड की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आधिकारिक पोर्टल पर एमबीबीएस और बीडीएस की सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है. इस बार प्रथम राउंड में कुल 11,798 एमबीबीएस सीटों और 778 बीडीएस सीटों पर नामांकन होगा.

एमसीसी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एम्स (AIIMS) की 1900 सीटें, डीयू व इंद्रप्रस्थ विवि की आंतरिक कोटा के तहत 764 एमबीबीएस और 95 बीडीएस सीटें शामिल हैं. बीएचयू में 100 एमबीबीएस और 63 बीडीएस सीटें जबकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में 150 एमबीबीएस और 50 बीडीएस सीटें उपलब्ध हैं. जिप्मर, पुडुचेरी की 179 सीटें भी सूची में शामिल हैं.

वहीं डीम्ड यूनिवर्सिटी क्षेत्र में 9415 एमबीबीएस सीटें हैं, जिनमें से 1234 सीटें एनआरआई कोटे के तहत आरक्षित हैं. डेंटल कॉलेजों की बात करें तो डीम्ड यूनिवर्सिटी के तहत 3183 बीडीएस सीटें उपलब्ध हैं, साथ ही एनआरआई कोटे में 107 अतिरिक्त सीटें भी जोड़ी गई हैं.

28 जुलाई तक करें च्वाइस फिलिंग

कैंडिडेट 28 जुलाई शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक च्वाइस भर सकते हैं. यदि कोई उम्मीदवार च्वाइस लॉक नहीं करता है, तो 11:55 बजे के बाद उसकी च्वाइस अपने आप ऑटो-लॉक हो जाएगी. च्वाइस भरते समय संबंधित कॉलेज की फीस संरचना को जरूर देखें, क्योंकि बाद में इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा.

31 जुलाई को आएगा सीट अलॉटमेंट

प्रथम राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट की घोषणा 31 जुलाई को की जाएगी. इसके बाद उम्मीदवार 1 अगस्त से 6 अगस्त तक अपने अलॉटेड कॉलेज में मूल प्रमाण पत्र और फीस के साथ उपस्थित होकर दाखिला ले सकेंगे. इस राउंड में फ्री एग्जिट की सुविधा भी दी गई है.

Also Read: Success Story: केवल IAS ही नहीं, बल्कि दो बार Mount Everest फतह करने वाले भारत के पहले अधिकारी!

Also Read: Masters In Storytelling: कहानी सुनाओ, करियर बनाओ…Netflix से लेकर NGOs तक, मांग में हैं प्रोफेशनल स्टोरीटेलर्स

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel