24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किस राज्य में हैं सबसे ज्यादा मेडिकल Seets, काउंसलिंग से पहले जानें तो मिल जाएगा Admission!

NEET UG Admission 2025: NEET UG 2025 में एडमिशन की दौड़ शुरू हो चुकी है लेकिन सीट मिलने का मौका बढ़ाना है तो जानिए किस राज्य में हैं सबसे ज्यादा मेडिकल सीटें. सही जानकारी और सीट डाटा से काउंसलिंग से पहले बेहतर तैयारी करें और बिना चूक पाएं MBBS में दाखिला.

NEET UG Admission 2025 in Hindi: NEET UG 2025 का एग्जाम क्लियर करने के बाद अब बारी है काउंसलिंग की. हर साल लाखों छात्र MBBS और BDS कोर्स में दाखिले के लिए NEET पास करते हैं, लेकिन सीटों की संख्या सीमित होती है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि किस राज्य में मेडिकल सीट्स की संख्या सबसे ज्यादा है. अगर आपने पहले से सही राज्य को टारगेट किया है तो आपके एडमिशन के चांस भी बढ़ सकते हैं. यहां NEET UG Admission 2025 की डिटेल देखें.

NEET UG Admission 2025: कितनी सीटे हैं?

भारत में कुल मेडिकल सीट की स्थिति (NEET UG 2025 के अनुसार)

नीट UG स्कोर के आधार पर भारत में कुल 1 लाख से ज्यादा MBBS सीटें हैं, जिनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेज शामिल हैं. वहीं BDS सीटों की संख्या लगभग 26,000 के आसपास हैं.

यह भी पढ़ें- BHU UG Admission 2025: बीएचयू में CUET स्कोर के आधार पर रजिस्ट्रेशन शुरू, जुलाई में इस दिन तक करें आवेदन

NEET UG Admission 2025: सबसे ज्यादा MBBS सीट वाले राज्य

राज्यकुल MBBS सीट (सरकारी और प्राइवेट)
तमिलनाडु11,600+ सीटें
महाराष्ट्र10,200+ सीटें
उत्तर प्रदेश9,300+ सीटें
कर्नाटक10,000+ सीटें
आंध्र प्रदेश7,100+ सीटें
गुजरात6,600+ सीटें
राजस्थान6,400+ सीटें
तेलंगाना6,000+ सीटें
पश्चिम बंगाल5,000+ सीटें.
बिहार2,000+ सीटें
झारखंड1,000+ सीटें

नोट: NMC (National Medical Commission) और NEET UG Counselling रिपोर्ट्स 2024-25 के आधार पर यह जानकारी है. सीटों की संख्या में बदलाव हो सकता है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.

NEET काउंसलिंग दो स्तर पर

इसलिए अगर आप किसी राज्य के डोमिसाइल स्टूडेंट हैं तो वहां की सरकारी सीट पर आपका फायदा हो सकता है लेकिन प्राइवेट सीट्स पर भी दूसरे राज्य के छात्र अप्लाई कर सकते हैं, हालांकि फीस ज्यादा होती है.

  1. All India Quota (AIQ) – 15 प्रतिशत सीटें (MCC द्वारा आयोजित)
  2. State Quota – 85 प्रतिशत सीटें (राज्य सरकार द्वारा आयोजित)

NEET UG Admission 2025: ऐसे चुनें सही राज्य और कॉलेज

  • Cutoff ट्रेंड देखें: पिछली सालों की कटऑफ देखें ताकि पता चले आपके स्कोर पर किस राज्य में सीट मिलने की संभावना है.
  • फीस स्ट्रक्चर चेक करें: कुछ राज्यों में प्राइवेट MBBS कॉलेज की फीस बहुत ज्यादा है. जैसे- कर्नाटक, तेलंगाना.
  • Bond Policy भी समझें: कुछ राज्यों में सरकारी MBBS के बाद 1–5 साल की सेवा का बांड होता है.

यह भी पढ़ें- CUET UG Admission 2025: DU के Sri Venkateswara College में कैसे मिलेगा एडमिशन? CUTOFF और Course लिस्ट यहां

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel