NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी 2025 का रिजल्ट घोषित हो चुका है और लाखों मेडिकल के उम्मीदवारों को अब अगला इंतजार काउंसलिंग का है. NEET UG Counselling 2025 के जरिए देशभर के बेहतरीन मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन होगा, जिसमें एम्स दिल्ली जैसे टॉप संस्थान भी शामिल हैं. एम्स दिल्ली हर साल मेडिकल के क्षेत्र में लाखों छात्रों का सपना होता है, इसलिए काउंसलिंग शुरू होने से पहले यहां की सीटों और कटऑफ को जानना बेहद जरूरी है. इससे आपको अपनी तैयारी और डॉक्यूमेंट्स संभालने में आसानी रहेगी.
NEET UG Counselling 2025: एम्स दिल्ली में कितनी सीटें
पिछले साल एम्स दिल्ली में MBBS की कुल 125 सीटें थीं. इनमें से 7 सीटें विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित की गई थीं, यानी भारतीय छात्रों के लिए करीब 118 सीटें उपलब्ध थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार भी सीटों की संख्या लगभग इतनी ही रहने की संभावना है. एम्स दिल्ली की सीटों के लिए प्रतियोगिता बेहद जबरदस्त होती है क्योंकि यह देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में शुमार है.
छात्रों को ध्यान रखना चाहिए कि एम्स दिल्ली में एडमिशन पूरी तरह मेरिट के आधार पर होता है और नीट यूजी स्कोर इसमें सबसे अहम भूमिका निभाता है. पिछले साल यहां का कटऑफ जनरल कैटेगरी के लिए 710 के आसपास था, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह थोड़ी कम रही थी.
NEET UG Counselling की तैयारी कैसे करें
NEET UG Counselling 2025 के लिए छात्रों को MCC यानी Medical Counselling Committee की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिसमें सीट अलॉटमेंट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस पेमेंट जैसे चरण शामिल हैं.
छात्रों को अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, नीट यूजी स्कोर कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट पहले से तैयार रखने चाहिए. इससे रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग के वक्त किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
कब शुरू होगी काउंसलिंग?
नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद आमतौर पर 2 से 3 हफ्ते के भीतर काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जाता है. उम्मीद है कि जुलाई 2025 के दूसरे सप्ताह तक MCC की तरफ से काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
इसके बाद राउंड 1, राउंड 2 और मॉप-अप राउंड के जरिए सीटों का अलॉटमेंट होगा. एम्स दिल्ली की सीटें भी इन्हीं राउंड्स में अलॉट की जाएंगी, इसलिए छात्रों को लगातार MCC की वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Best BTech College: कंप्यूटर साइंस वाले रह गए पीछे, NIT जमशेदपुर में इस ब्रांच को मिला 100% प्लेसमेंट
ये भी पढ़ें: Success Story: एक्ट्रेस से बनीं मंत्रालय में अधिकारी, तुशांगी गुप्ता की ऊंची उड़ान