NEET UG Counselling 2025 in Hindi: NEET UG Counselling 2025:NEET UG 2025 देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 14 जून 2025 को घोषित किया गया. इस साल कुल 12 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा क्वालिफाई की है. इस परीक्षा के जरिए पूरे देश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लगभग 55,688 MBBS सीटों पर एडमिशन मिलेगा. पिछले एक साल में देशभर में कई नए मेडिकल कॉलेज खोले गए, जिससे MBBS सीटों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इस लेख में हम आपको सरकारी MBBS सीटों की और एडमिसन की जानकारी दे रहे हैं.
NEET UG Counselling 2025: कौन से हैं भारत के बेस्ट मेडिकल कॉलेज?
NEET रिजल्ट के बाद अधिकतर छात्रों के मन में यह सवाल आता है कि MBBS के लिए भारत में कौन-से मेडिकल कॉलेज बेस्ट हैं? इस सवाल का जवाब हमें शिक्षा मंत्रालय की NIRF रैंकिंग से मिलता है. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) हर साल भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजों की सूची जारी करता है. इस रैंकिंग के अनुसार AIIMS, नई दिल्ली लगातार चार सालों से देश का नंबर-1 मेडिकल कॉलेज बना हुआ है. इसके अलावा PGIMER, चंडीगढ़, CMC वेल्लोर, BHIMS बनारस, और JIPMER पुडुचेरी जैसे कॉलेज भी टॉप रैंकिंग में हैं.
MBBS सीटों की संख्या
NEET UG Counselling 2025 से पहले आपको राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के आंकड़ों के अनुसार मेडिकल की सीटों के बारे में बता रहे हैं-
2025 में देशभर में कुल 707 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 1,09,048 MBBS सीटें उपलब्ध हैं. 2022-23 में देश में 322 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, जिनमें 48,212 सीटें थीं. 2023-24 में सरकारी कॉलेजों की संख्या बढ़कर 386 हो गई और MBBS सीटें बढ़कर 55,880 हो गईं. यानी एक साल में 64 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खुले और 7,668 नई MBBS सीटों की बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें- BTECH IIT CUTOFF 2025: बीटेक में किस रैंक पर मिलेगी CSE ब्रांच? IIT Bombay या Madras के लिए चाहिए इतने अंक
NEET UG 2025 काउंसलिंग और सीट एलिजिबिलिटी
भारत में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की MBBS सीटें दो हिस्सों में होती है-
- 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (AIQ): इसकी काउंसलिंग Medical Counselling Committee (MCC) के द्वारा होती है. कोई भी योग्य छात्र देश के किसी भी राज्य में इन सीटों के लिए आवेदन कर सकता है.
- 85 प्रतिशत स्टेट कोटा: ये सीटें उस राज्य के स्थानीय निवासियों के लिए होती हैं. इसके लिए उम्मीदवार को राज्य की काउंसलिंग अथॉरिटी के जरिए आवेदन करना होता है.
- दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भी MBBS सीटें होती हैं, जो MCC की काउंसलिंग के तहत आती हैं.
नोट-NEET UG Counselling 2025 in Hindi में मेडिकल की सीटों की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स एक बार ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.