23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कितनी MBBS सीटें हैं? NEET Counselling से पहले जान लें

NEET UG Counselling 2025 को लेकर छात्रों में उत्साह है. जानना जरूरी है कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इस बार कितनी MBBS सीटें उपलब्ध हैं. पिछली बार देशभर के सरकारी कॉलेजों में करीब 55,880 सीटों पर एडमिशन हुआ था. इस बार सीटों की संख्या में और इजाफा हुआ है. यहां जानें पूरी जानकारी.

NEET UG Counselling 2025 in Hindi: NEET UG Counselling 2025:NEET UG 2025 देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 14 जून 2025 को घोषित किया गया. इस साल कुल 12 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा क्वालिफाई की है. इस परीक्षा के जरिए पूरे देश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लगभग 55,688 MBBS सीटों पर एडमिशन मिलेगा. पिछले एक साल में देशभर में कई नए मेडिकल कॉलेज खोले गए, जिससे MBBS सीटों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इस लेख में हम आपको सरकारी MBBS सीटों की और एडमिसन की जानकारी दे रहे हैं.

NEET UG Counselling 2025: कौन से हैं भारत के बेस्ट मेडिकल कॉलेज?

NEET रिजल्ट के बाद अधिकतर छात्रों के मन में यह सवाल आता है कि MBBS के लिए भारत में कौन-से मेडिकल कॉलेज बेस्ट हैं? इस सवाल का जवाब हमें शिक्षा मंत्रालय की NIRF रैंकिंग से मिलता है. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) हर साल भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजों की सूची जारी करता है. इस रैंकिंग के अनुसार AIIMS, नई दिल्ली लगातार चार सालों से देश का नंबर-1 मेडिकल कॉलेज बना हुआ है. इसके अलावा PGIMER, चंडीगढ़, CMC वेल्लोर, BHIMS बनारस, और JIPMER पुडुचेरी जैसे कॉलेज भी टॉप रैंकिंग में हैं.

यह भी पढ़ें- DU Hindu College CUTOFF 2025: डीयू के टाॅप हिंदू काॅलेज में कितने CUET अंक पर मिलेगा एडमिशन, सिर्फ Topper ही पहुंचते हैं यहां

MBBS सीटों की संख्या

NEET UG Counselling 2025 से पहले आपको राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के आंकड़ों के अनुसार मेडिकल की सीटों के बारे में बता रहे हैं-

2025 में देशभर में कुल 707 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 1,09,048 MBBS सीटें उपलब्ध हैं. 2022-23 में देश में 322 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, जिनमें 48,212 सीटें थीं. 2023-24 में सरकारी कॉलेजों की संख्या बढ़कर 386 हो गई और MBBS सीटें बढ़कर 55,880 हो गईं. यानी एक साल में 64 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खुले और 7,668 नई MBBS सीटों की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें- BTECH IIT CUTOFF 2025: बीटेक में किस रैंक पर मिलेगी CSE ब्रांच? IIT Bombay या Madras के लिए चाहिए इतने अंक

NEET UG 2025 काउंसलिंग और सीट एलिजिबिलिटी

भारत में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की MBBS सीटें दो हिस्सों में होती है-

  • 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (AIQ): इसकी काउंसलिंग Medical Counselling Committee (MCC) के द्वारा होती है. कोई भी योग्य छात्र देश के किसी भी राज्य में इन सीटों के लिए आवेदन कर सकता है.
  • 85 प्रतिशत स्टेट कोटा: ये सीटें उस राज्य के स्थानीय निवासियों के लिए होती हैं. इसके लिए उम्मीदवार को राज्य की काउंसलिंग अथॉरिटी के जरिए आवेदन करना होता है. 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भी MBBS सीटें होती हैं, जो MCC की काउंसलिंग के तहत आती हैं.

नोट-NEET UG Counselling 2025 in Hindi में मेडिकल की सीटों की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स एक बार ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel