NEET UG Counselling 2025 Important Documents: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस बार मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लेने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं.
NEET UG Counselling 2025 Schedule: 21 जुलाई से शुरू होगी काउंसलिंग
नीट यूजी रिजल्ट (NEET UG Result) 14 जून 2025 को जारी किया गया था. वहीं अब काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. MCC द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू होगी. ये काउंसलिंग 4 राउंड में होगी. आखिरी राउंड स्ट्रै वैकेंसी राउंड होगा.
NEET UG Counselling Important Documents: देखें महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट
नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया में डॉक्यूमेंट्स की बड़ी भूमिका है. MCC की ओर से महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट जारी की जाती है. अभी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने में समय है. ऐसे में सभी डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें. यहां देखें महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट
10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
पहचान पत्र (फोटो सहित- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, राशन कार्ड, या पैन कार्ड में से कोई एक)
जन्म प्रमाण पत्र
श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
पासपोर्ट साइज फोटो
नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड
नीट यूजी 2025 रैंक कार्ड
प्रोविजनल अलॉटमेंट पत्र
निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
NEET UG Counselling Eligibility: नीट के लिए योग्यता
नीट यूजी काउंसलिंग के लिए जरूरी योग्यता को पूरा करना होगा जैसे कि नीट परीक्षा में कटऑफ मार्क्स के बराबर या उससे अधिक अंक होने चाहिए. ऐसे कैंडिडेट्स जो स्टेट मेडिकल बोर्ड्स के साथ रजिस्टर्ड हैं, वे 85% स्टेट कोटा में आवेदन कर सकते हैं. वहीं ऐसे अभ्यर्थी NEET 2025 की 15% AIQ (ऑल इंडिया कोटा) सीटों, डीम्ड यूनिवर्सिटी और अन्य मेडिकल संस्थानों के लिए पात्र हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं. एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना होगा.
यह भी पढ़ें- IIT Success Story: अधूरे सपने को पूरा करने के लिए पहुंचे IIT Delhi, Microsoft ने दिया लाखों का ऑफर