23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 शेड्यूल संशोधित, Seat आवंटन Result डेट जानें

NEET UG Counselling 2025 के राउंड 1 का शेड्यूल MCC ने संशोधित कर दिया है. अब उम्मीदवार 31 जुलाई 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 3-4 अगस्त को जारी होगा. इच्छुक स्टूडेंट्स mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और चॉइस फिलिंग व लॉकिंग पूरा कर सकते हैं.

NEET UG Counselling 2025 in Hindi: अगर आपने NEET UG 2025 का एग्जाम दिया है और मेडिकल में एडमिशन का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड-1 काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी है और अब कैंडिडेट्स 31 जुलाई 2025 तक MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अपनी पसंद के कॉलेज चुनने और NEET UG Counselling 2025 के बारे में यहां विस्तार से जानें.

NEET UG Counselling 2025: राउंड 1 का नया शेड्यूल

प्रक्रियातारीख और समय
रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान31 जुलाई 2025 दोपहर 12:00 बजे तक (फीस: 3:00 PM)
रजिस्ट्रेशन रीसेट31 जुलाई 2025 सुबह 10:00 बजे तक
चॉइस फिलिंग (कॉलेज चुनना)31 जुलाई 2025 रात 11:55 बजे तक
चॉइस लॉकिंग31 जुलाई 2025 शाम 4:00 बजे से 11:55 बजे तक
सीट प्रोसेसिंग1 से 2 अगस्त 2025
राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट3 से 4 अगस्त 2025
रिपोर्टिंग (कॉलेज में उपस्थित होना)4 से 8 अगस्त 2025

यह भी पढ़ें- DU Admission 2025: सेकंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट के बाद Admission की होड़, Top कॉलेज में सीट कैसे मिलेगी?

NEET UG Counselling 2025: रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • ‘NEET UG Medical Counselling’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  • ‘NEET UG 2025 Registration’ लिंक चुनें.
  • जरूरी जानकारी भरें, पासवर्ड बनाएं और फॉर्म सबमिट करें.
  • रजिस्ट्रेशन फीस भरें और कन्फर्मेशन पेज सेव करें.
  • काउंसलिंग फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट लें.

किसके लिए है ये काउंसलिंग? (MBBS Admission 2025 in Hindi)

NEET UG Counselling 2025, देशभर के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में MBBS, BDS और अन्य मेडिकल कोर्सेज के 15 प्रतिशत All India Quota (AIQ) सीट्स के लिए होती है. बाकी 85 प्रतिशत सीटों पर राज्य सरकारें अपने स्तर पर काउंसलिंग करवाती हैं.

यह भी पढ़ें- Work From Home Jobs 2025: घर बैठे लाखों की Salary, ये वर्क फ्रॉम होम Jobs Trend में

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel