23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG Counselling 2025: MCC का बड़ा फैसला, 188 NRI छात्रों को दाखिले के लिए मिली मंजूरी

NEET UG Counselling 2025: MCC के अनुसार, 188 उम्मीदवारों को भारतीय श्रेणी से Non-Resident Indian (NRI) कोटे में ट्रांसफर करने की मंजूरी दी गई है. इन सभी छात्रों को 3 अगस्त 2025 तक सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ आधिकारिक मेल पर ईमेल करना होगा. यह एनआईआर छात्रों के लिए काम की खबर है.

NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसिल कमिटी (MCC) ने एक बड़ा फैसला लिया है. MCC के अनुसार, 188 उम्मीदवारों को भारतीय श्रेणी से Non-Resident Indian (NRI) कोटे में ट्रांसफर करने की मंजूरी दी गई है. अब ये सभी कैंडिडेट्स MBBS और BDS कोर्स में एनआईआर सीटों पर दाखिला ले सकेंगे. MCC के अनुसार, इन सभी छात्रों को 3 अगस्त 2025 तक सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ [email protected] पर ईमेल करना होगा. 

NRI Documents: एनआईआर के डॉक्यूमेंट्स को मंत्रालय को भेजा जाएगा

MCC ने छात्रों द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों के आधार पर उनकी NRI पात्रता की प्राथमिक जांच की है. हालांकि, अंतिम सत्यापन तब होगा जब छात्र अपने आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करेंगे. साथ ही दिए गए NRI एंबेसी प्रमाणपत्रों को Ministry of External Affairs या संबंधित हाई कमीशन से पुष्टि के लिए भेजा जाएगा.

NRI Documents: एनआरआई कोटे के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स 

NRI कोटे में दाखिले के लिए आवश्यक दस्तावेज- 

  • NEET UG 2025 का स्कोरकार्ड (NTA द्वारा जारी)
  • उम्मीदवार द्वारा स्वयं हस्ताक्षरित घोषणापत्र, जिसमें उम्मीदवार या माता‑पिता का NRI/OCI/PIO होने का विवरण हो
  • OCI या PIO कार्ड (यदि लागू हो)
  • उम्मीदवार या माता‑पिता का NRI एंबेसी सर्टिफिकेट (Embassy certificate)

एमसीसी ने यह सपष्ट कहा है कि NEET UG के तहत काउंसलिंग रिपोर्टिंग के समय छात्रों को अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत करने होंगे. ऐसा नहीं करने वाले कैंडिडेट्स को NRI कोटे के तहत आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी. 

PwBD Candidates: दिव्यांग कैंडिडेट्स को मिलेगी राहत 

PwBD श्रेणी से आने वाले कैंडिडेट्स को MCC ने राहत दी है. ऐसे कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 3 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गई है. दरअसल, कई उम्मीदवार ने यह शिकायत दर्ज की थी कि उन्हें डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट पाने में देरी हुई. इन कैंडिडेट्स की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए MCC ने तारीखों को बढ़ाने का फैसला लिया था. 

NEET UG Counselling 2025 Result: सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कब आएगा?


नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 6 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार mcc.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही किसी प्रकार की जानकारी भी यहीं से हासिल करें.

यह भी पढ़ें- DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अभी भी बची हैं इतनी सीटें, एडमिशन पाना चाहते हैं तो भूल से भी न करें ये गलती

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel