23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG Counselling 2025 Merit List: यूपी के बाद इस राज्य ने जारी की नीट काउंसलिंग मेरिट लिस्ट, ऑल इंडिया Toppers के नाम भी शामिल

NEET UG Counselling 2025 Merit List: अरुणाचल प्रदेश की ओर से नीट यूजी काउसंलिंग के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई है. नीट यूजी काउंसलिंग मेरिट लिस्ट में अरुणाचल प्रदेश के ऐसे गैर आदिवासी विद्यार्थी हैं, जिनके पास डोमिसाइल स्टेटस या स्थायी आवास हैं. इसमें दो AIR टॉपर भी हैं-

NEET UG Counselling 2025 Merit List: डायरेक्टोरेट ऑफ हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन, ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश ने राज्य नीट काउंसलिंग की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे छात्र जो अरुणाचल प्रदेश के राज्य काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करें. 

NEET UG Counselling 2025 Merit List: दो कैटेगरी में जारी की गई मेरिट लिस्ट 

मेरिट लिस्ट में छात्रों का नाम रोल नंबर, नीट रैंक व मार्क्स का उल्लेख है. यह मेरिट लिस्ट दो कैटेगरी में जारी की गई है, कैटेगरी-1 में अरुणाचल देश अनुसूचित जनजाति (एपीएसटी) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार हैं जबकि कैटेगरी 2 में नॉन-एपीएसटी निवासी शामिल हैं जो अरुणाचल प्रदेश की पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक करें. आधिकारिक वेबसाइट का पता है, apdhte.nic.in

NEET UG Counselling 2025: नीट टॉपर मेरिट लिस्ट में सबसे आगे हैं 

 कैटेगरी 1 में 905 स्टूडेंट्स शामिल हैं जिसमें नीट यूजी 2025 में 586 मार्क्स पाकर ऑल इंडिया 2686वीं रैंक लाने वाली तुमी हिना टॉप पर हैं. कैटेगरी 2 में 107 स्टूडेंट्स हैं, जिसमें 541 अंक लाकर 16600वीं ऑल इंडिया रैंक पाने वाली रिद्धिमा पांडे पहले स्थान पर हैं. कैटेगरी 2 में केवल वो कैंडिडेट्स हैं जो एपीएसटी का हिस्सा नहीं हैं. नीट यूजी काउंसलिंग मेरिट लिस्ट में अरुणाचल प्रदेश के ऐसे गैर आदिवासी विद्यार्थी हैं, जिनके पास डोमिसाइल स्टेटस या स्थायी आवास है. 

NEET UG Counselling 2025 Important Dates: नोट करें महत्वपूर्ण डेट्स 

  • राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 3 अगस्त 2025 (दोपहर एक बजे तक) 
  • राउंड 2 के लिए शुल्क भुगतान- 3 अगस्त 2025 (शाम 4 बजे तक) 
  • राउंड 1 च्वॉइस फिलिंग- 3 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक) 
  • राउंड 1 च्वॉइस चॉकिंग- 3 अगस्त 2025 (शाम 6 बजे से रात 11:55 बजे तक) 
  • राउंड 1 सीट प्रोसेसिंग -4-5 अगस्त 2025 
  • राउंड 1 रिजल्ट तिथि- 6 अगस्त 2025 
  • राउंड 1 रिपोर्टिंग 7-11 अगस्त 2025 

MCC Counselling: 9 बीडीएस की सीटें कम गईं

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2025 राउंड-1 की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बीच नोटिस जारी कर कहा है कि बीडीएस की 9 सीटें कम कर दी गई हैं. ये सभी सीटें ईएसआईसी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रोहिणी दिल्ली की हैं. डीजीएचएस की एमसीसी को ईएसआईसी से यूजी काउंसलिंग 2025 के राउंड-1 के सीट मैट्रिक्स से इन सीटों को हटाने की सूचना मिली. MCC के मुताबिक, ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग राउंड-1 के परिवर्तित शेड्यूल के मुताबिक अभ्यर्थी 3 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें- UP NEET UG Counselling 2025: 686 स्कोर पर यूपी के MBBS कॉलेज में दाखिला, मेरिट लिस्ट जारी, AIR-1 टॉपर का भी नाम

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel