27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग जल्द शुरू होगी, तैयार रखें ये डाॅक्यूमेंट्स नहीं तो बर्बाद हो जाएगा साल!

NEET UG Counselling 2025: NEET UG 2025 में पास हुए छात्रों के लिए बड़ी खबर है. मेडिकल काउंसलिंग जल्द शुरू होने जा रही है. अगर जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार नहीं किए, तो आपकी सीट छूट सकती है और पूरा साल बर्बाद हो सकता है. जानिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं और कैसे रखें सब कुछ तैयार.

NEET UG Counselling 2025 in Hindi: NEET UG 2025 में क्वालिफाई करने वाले लाखों छात्रों के लिए अब अगला बड़ा स्टेप मेडिकल काउंसलिंग होता है. अगर आपने NEET UG 2025 पास कर लिया है तो यह समय है अपनी सीट पक्की करने का. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने वाली है. ऐसे में जरूरी है कि आप पहले से तैयार रहें ताकि बाद में कोई परेशानी न हो. यहां आप NEET UG Counselling 2025 की डिटेल देखें.

NEET UG Counselling 2025: काउंसलिंग प्रक्रिया कैसे होगी?

NEET UG 2025 की काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी. काउंसलिंग के बाद जब कॉलेज अलॉट हो जाएगा, तब उम्मीदवार को फिजिकली कॉलेज में जाकर रिपोर्ट करना होगा ताकि एडमिशन कन्फर्म किया जा सके. ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जान होगा.

NEET UG Counselling 2025: महत्वपूर्ण डाॅक्यूमेंट्स

काउंसलिंग के समय ये डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है:

  • NEET UG 2025 का एडमिट कार्ड
  • स्कोरकार्ड या रैंक लेटर
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट (जन्मतिथि के लिए)
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • वैध आईडी प्रूफ (आधार/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (8 कॉपी)
  • अलॉटमेंट लेटर (यदि कोई हो)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो).

NEET UG Counselling 2025: कितनी सीटों पर काउंसलिंग होगी?

NEET UG 2025 में इन सीटों के लिए काउंसलिंग की जाएगी:

  • सभी राज्यों की 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की MBBS और BDS सीटें
  • BHU की 100 प्रतिशत MBBS, BDS सीटें
  • AIIMS की 100 प्रतिशत सीटें (सभी AIIMS संस्थानों में)
  • JIPMER पुडुचेरी और कराईकल की MBBS सीटें
  • AMU की ओपन कोटा सीटें
  • DU, IP यूनिवर्सिटी की 15 प्रतिशत AIQ सीटें
  • जामिया मिलिया इस्लामिया (डेंटल फैकल्टी) की सीटें
  • ESIC की 15 प्रतिशत AIQ सीटें
  • डीम्ड यूनिवर्सिटी की 100 प्रतिशत सीटें
  • कुछ संस्थानों की BSc नर्सिंग सीटें.

NEET UG 2025 काउंसलिंग फीस कितनी होगी?

जो छात्र डीम्ड यूनिवर्सिटी या ऑल इंडिया कोटा के तहत काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं तो उन्हें 5,000 रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. यह फीस ऑनलाइन मोड में जमा करनी होगी.

इसे भी पढ़ें- BA vs BA Hons 2025: बीए और बीए ऑनर्स में क्या अंतर है? जान लेंगे तो 12वीं के बाद नहीं करेंगे ये गलती!

यह भी पढ़ें- School Closed 2025: सावन के सभी सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल! छात्र और अभिभावक देखें ये अपडेट

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel