NEET UG Counselling 2025: नीट रिजल्ट के बाद अब उम्मीदवारों के लिए सबसे अहम पड़ाव शुरू होने जा रहा है जिसे काउंसलिंग प्रक्रिया कहते हैं. देशभर के टॉप मेडिकल कॉलेजों में MBBS में दाखिले के लिए NEET UG काउंसलिंग 21 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की सूची (UP Govt and Private MBBS College List) भी जारी कर दी गई है. अगर आप यूपी से हैं या यहां की प्राइवेट मेडिकल सीट्स पर नजर बनाए हुए हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.
NEET UG Counselling 2025: नीट काउंसलिंग का शेड्यूल जारी
NEET UG 2025 की काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा काउंसलिंग का आयोजन होता है. इसके लिए जारी किया गया शेड्यूल नीचे देख सकते हैं:-
राउंड | काउंसलिंग की तिथि | लास्ट डेट ऑफ ज्वाइनिंग | डाटा वेरिफिकेशन की तिथि |
---|---|---|---|
पहला राउंड | 30 जुलाई से 06 अगस्त 2025 | 12 अगस्त 2025 | 13 से 14 अगस्त 2025 |
दूसरा राउंड | 19 से 29 अगस्त 2025 | 04 सितंबर 2025 | 05 से 06 सितंबर 2025 |
तीसरा राउंड | 9 से 18 सितंबर 2025 | 23 सितंबर 2025 | 24 सितंबर 2025 |
Stray Vacancy राउंड | 25 से 29 सितंबर 2025 | 03 अक्टूबर 2025 | लागू नहीं |
UP MBBS College List: यूपी में एमबीबीएस कॉलेज
यूपी के में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या 44 है और यहां MBBS की कुल 5250 सीटों पर दाखिला होता है. वहीं, प्राइवेट कॉलेजों की बात करें तो राज्य में MBBS के कुल 6600 सीटों पर एडमिशन होगा. राज्य में 36 प्राइवेट कॉलेजों में NEET UG Score से एडमिशन होता है.
UP NEET UG Counselling 2025 MBBS College Admission List
UP MBBS Private College List: यूपी में कुछ टॉप प्राइवेट एमबीबीएस कॉलेज के नाम
- कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ
- एराज लखनऊ मेडिकल कॉलेज, लखनऊ
- सुभारती मेडिकल कॉलेज, मेरठ
- हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, वाराणसी
- हिन्द मेडिकल कॉलेज, सीतापुर
- हिन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बाराबंकी
- श्री राममूर्ति मेडिकल कॉलेज, बरेली
ये भी पढ़ें: 1 Sign, लाखों की बर्बादी बची…बराती न टेंट का झंझट, सिर्फ 2000 के खर्च में एक-दूसरे के हुए IAS-IFS
NEET UG Counselling में इन बातों का रखें ध्यान
- MCC की वेबसाइट पर समय से रजिस्ट्रेशन करें.
- कॉलेजों और सीटों की जानकारी अच्छे से समझें.
- विकल्पों का चयन सोच-समझकर करें.
- जरूरी दस्तावेजों को स्कैन और हार्डकॉपी दोनों रूप में तैयार रखें.
- समय पर फीस भुगतान करें.
- सीट अलॉटमेंट के बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग की डेडलाइन न चूकें.
UP NEET UG Counseling 2025: यूपी में नीट काउंसलिंग
UP NEET UG काउंसलिंग उत्तर प्रदेश में MBBS और BDS जैसे अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली प्रक्रिया है. यह काउंसलिंग चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश (UPDGME) द्वारा संचालित की जाती है.
इस प्रक्रिया के तहत राज्य के सरकारी और निजी मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में उपलब्ध 85% राज्य कोटा सीटों पर योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाता है. NEET UG क्वालिफाई करने वाले छात्र इस काउंसलिंग के माध्यम से अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का चयन कर सकते हैं. यह प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट और विकल्पों की प्राथमिकता के आधार पर होती है.
यह भी पढ़ें- 4 साल की तपस्या…12 घंटे पढ़ाई, 17 में IIT टॉपर, अब यहां बिखेर रहे चमक