24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG Counselling 2025: कितनी सीटें MBBS की उत्तर प्रदेश में और किस रैंक पर मिलेगा एडमिशन? यहां देखें

NEET UG Counselling 2025: नीट का रिजल्ट आने के बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. अगर आप उत्तर प्रदेश में मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कितनी सीटें MBBS की उत्तर प्रदेश में और किस रैंक पर मिलेगा एडमिशन? इसलिए यहां आपके लिए संपूर्ण गाइड है.

NEET UG Counselling 2025: हर साल लाखों छात्र NEET UG परीक्षा देकर डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं. लेकिन परीक्षा के बाद सबसे बड़ा सवाल होता है कि मेरी रैंक पर MBBS में सीट मिलेगी या नहीं? अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं, तो आपके लिए ये जानकारी और भी अहम हो जाती है. यहां हम आपको बताएंगे NEET UG Counselling 2025 के बारे में और UP में MBBS की कितनी सीटें हैं और NEET 2025 की किस रैंक पर एडमिशन मिल सकता है.

उत्तर प्रदेश में MBBS सीटें 2025 (NEET UG Counselling 2025)

उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां मेडिकल कॉलेजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 2025 तक यहां लगभग 13,000+ MBBS सीटें उपलब्ध हो सकती हैं. यहां अनुमानित सीटों की संख्या इस प्रकार है-

कॉलेज का प्रकारकॉलेजों की संख्याअनुमानित MBBS सीटें (2025)
सरकारी कॉलेज35+लगभग 4,300 सीटें
प्राइवेट कॉलेज32+लगभग 8,700 सीटें
कुल67+13,000+ सीटें

नोट- हर साल नए मेडिकल कॉलेज जुड़ रहे हैं और सीटों की संख्या बढ़ सकती है. कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट चेक करने की सलाह दी जाती है.

कितनी रैंक MBBS में एडमिशन? (NEET UG Counselling 2025)

रिपोर्ट्स और रिसर्च के अलावा 2024 के ट्रेंड और पिछले वर्षों के आधार पर अनुमानित रैंक यहां दी जा रही है-

श्रेणीसरकारी कॉलेज (State Quota)निजी कॉलेज (Private)
General (UR)15,000 – 25,000 AIR4 लाख तक
OBC25,000 – 35,000 AIR4.5 लाख तक
SC65,000 – 1 लाख AIR5 लाख तक
ST1 लाख+ AIR5 लाख+ तक

नोट- सरकारी कॉलेजों में कटऑफ कम होती है लेकिन सीटें सीमित हैं. इसके अलावा निजी कॉलेज अधिक विकल्प देते हैं लेकिन फीस ज्यादा होती है.

NEET UG काउंसलिंग टाइमलाइन (NEET UG Counselling 2025)

  • NEET UG 2025 रिजल्ट: जून 2025 के मध्य तक घोषित होने की संभावना
  • UP MBBS काउंसलिंग: जुलाई 2025 से शुरू होगी
  • आधिकारिक वेबसाइट: upneet.gov.in
  • काउंसलिंग के लिए समय पर पंजीकरण और दस्तावेज तैयार रखें.

यह भी पढ़ें- Railway Sarkari Naukri 2025: RRB Technician के इतने पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 90,000 तक

यह भी पढ़ें- Success Story: कमजोर इंग्लिश का मजाक पर सफलता से जवाब…GATE, ISRO और IES के बाद UPSC Topper

यह भी पढ़ें- School Syllabus Change: शिक्षा का नया युग- अब बच्चे पढ़ेंगे अपने वीरों की कहानियां

यह भी पढ़ें- Airplane Windows: आधा भारत नहीं जानता क्यों गोल होती हैं हवाई जहाज की खिड़कियां? Security या Science है वजह!

यह भी पढ़ें- English Speaking Tips: इंग्लिश कैसे सीखें? आम बोलचाल से Interview तक की आसान गाइड यहां

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel