NEET UG CUTOFF 2025: NEET UG 2025 का रिजल्ट सामने आने के बाद सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला सवाल होता है कि 500 से 600 स्कोर पर कौन-से MBBS कॉलेज मिल सकते हैं? बहुत से छात्र यह मान लेते हैं कि इस रेंज में सरकारी कॉलेज मिलना मुश्किल है, लेकिन सच्चाई यह है कि स्टेट कोटा और कुछ खास राज्यों में कम फीस वाले प्राइवेट कॉलेज के विकल्प भी उपलब्ध हैं. इस लेख में हम आपके स्कोर के आधार पर बेस्ट कॉलेज लिस्ट, फीस तुलना और स्टेट वाइज गाइड देंगे. यहां आपको NEET UG CUTOFF 2025 और बेस्ट काॅलेज के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है.
स्कोर के हिसाब से बेस्ट MBBS कॉलेज लिस्ट (अनुमानित रैंकिंग आधार)
NEET UG CUTOFF 2025 में स्कोर के हिसाब से बेस्ट MBBS कॉलेज लिस्ट (अनुमानित रैंकिंग आधार) इस प्रकार है-
600+ स्कोर (AIR-1-15,000)
- AIIMS Delhi
- JIPMER Puducherry
- MAMC Delhi
- KGMU Lucknow
- GMC Chandigarh.
500-600 स्कोर (AIR-15,000 – 80,000)
- सरकारी मेडिकल कॉलेज (State Quota)
- SMS Medical College, Jaipur (राजस्थान)
- GMC Bhopal (मध्यप्रदेश)
- BJMC Pune (महाराष्ट्र)
- RIMS Ranchi (झारखंड)
- PMCH Patna (बिहार).
यह भी पढ़ें- SSC CHSL 2025: 12वीं के बाद सरकारी नौकरी चाहिए? SSC CHSL से क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती
स्टेट वाइज गाइड (500-600 स्कोर वालों के लिए)
- राजस्थान: SMS Jaipur, JLN Ajmer
- महाराष्ट्र: BJMC Pune, GMC Nagpur
- बिहार: NMCH Patna, PMCH Patna
- एमपी: GMC Bhopal
- झारखंड: RIMS Ranchi
- छत्तीसगढ़: GMC Raipur, CIMS Bilaspur
कैंडिडेट्स करें ये काम (NEET UG CUTOFF 2025)
अगर आपका NEET UG 2025 स्कोर 500 से 600 के बीच है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. देशभर में कई ऐसे मेडिकल कॉलेज हैं, जहां आपको स्टेट कोटा या उचित गाइडेंस के जरिए कम फीस में MBBS सीट मिल सकती है. जरूरी है सही समय पर काउंसलिंग में भाग लेना और स्मार्ट चॉइस फिलिंग करना. एडमिशन, रैंक और कटऑफ की जानकारी के लिए संबंधित काॅलेज की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.
यह भी पढ़ें- NEET MDS Counselling 2025: आज से राउंड 1 काउंसलिंग शुरू, यहां जानें पूरा शेड्यूल और प्रोसेस