27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG Result 2025: AIIMS गोरखपुर में इतने अंकों पर मिलता है एडमिशन, देखें कटऑफ संबंधित जानकारी

नीट यूजी रिजल्ट 2025 (NEET UG Result 2025) आने के बाद मेडिकल काॅलेजों में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा. अगर आप भी मेडिकल काॅलेज में एडमिशन लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यहां एम्स गोरखपुर के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है. आइए देखें एम्स गोरखपुर के लिए कटऑफ अंक और मेरिट की जानकारी.

NEET UG Result 2025 in Hindi: मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन NEET UG Result 2025 के आधार पर होगा. नीट यूजी रिजल्ट 2025 जल्द जारी किया जाएगा. रिजल्ट के बाद अगर आप बेहतर मेडिकल काॅलेज तलाश रहे हैं तो AIIMS गोरखपुर एक प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान है, जहां हर साल हजारों छात्र एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि AIIMS Gorakhpur में एडमिशन के लिए कितने अंक चाहिए और तो यह लेख आपके लिए है. यहां NEET UG Result 2025 अपडेट के साथ ही इस संस्थान के बारे में जानें.

AIIMS Gorakhpur के बारे में (NEET UG Result 2025)

आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in के मुताबिक, AIIMS Gorakhpur की स्थापना 2019 में हुई थी और यह उत्तर प्रदेश में स्थित एक प्रमुख मेडिकल संस्थान है. यह All India Institute of Medical Sciences की श्रृंखला का हिस्सा है, जिसे भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है. यहां MBBS कोर्स के लिए हर साल करीब 125 सीटें उपलब्ध होती हैं.

AIIMS Gorakhpur Cutoff (NEET UG Result 2025)

2025 की कटऑफ आने तक आप पिछले वर्ष (2024) की कटऑफ को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं:

कैटेगरीरैंक (Closing Rank)स्कोर (Approx.)
General~950670+
OBC~1450660+
SC~10500580+
ST~15000560+

नोट: ये अनुमानित कटऑफ हैं. एडनिमश प्रोसेस और कटऑफ की सटीक जानकारी के लिए MCC और AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

NEET UG 2025 Result और AIIMS Counselling

NEET UG Result 2025 NTA की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. इसके बाद AIIMS MBBS एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी जोकि MCC (Medical Counselling Committee) के माध्यम से होती है. आप mcc.nic.in पर मेडिकल काॅलेज में एडमिशन संबंधित पूरी जानकारी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Success Story: पिता IPS, पति IAS और खुद इंजीनियरिंग के बाद क्लियर किया UPSC, बगैर कोचिंग रचा इतिहास

यह भी पढ़ें- UPSC Prelims Result 2025: यूपीएससी सीएसई प्री रिजल्ट upsconline.gov.in पर, पास होने के लिए इतने अंक जरूरी

यह भी पढ़ें- Best BTech College: Google और Microsoft में प्लेसमेंट देकर छा गया ये काॅलेज, इन Engineering कोर्स में एडमिशन के लिए रहती है होड़

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel