23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG Result 2025: RIMS में MBBS और Nursing की सीटें कितनी हैं? Admission लेने से पहले देख लें डिटेल

NEET UG Result 2025 आने के बाद अगर आप RIMS Ranchi में एडमिशन लेने का सोच रहे हैं, तो अभी से सीटों, कोर्स और फीस की जानकारी होना जरूरी है. RIMS झारखंड का सबसे प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेज है, जहां MBBS, B.Sc Nursing और पैरामेडिकल कोर्सेस उपलब्ध हैं.

NEET UG Result 2025: अगर आपने NEET UG 2025 का एग्जाम दिया है और अब रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट के बाद सही कॉलेज और कोर्स चुनना जरूरी होता है. ऐसे में आपको बता दें कि राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS), रांची झारखंड का सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज है और यहां हर वर्ष हजारों छात्र एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं. यहां आपको RIMS में उपलब्ध UG कोर्स, सीट और एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है.

RIMS मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट क्यों है? (NEET UG Result 2025)

  • NMC से मान्यता प्राप्त
  • सरकारी मेडिकल कॉलेज, जिससे फीस बहुत कम
  • झारखंड के टॉप मेडिकल संस्थानों में शामिल
  • बेहतरीन फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर
  • सरकारी हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ.

यह भी पढ़ें- Best MBA College in Hindi: टॉप MBA कॉलेज, कम फीस और हाईएस्ट पैकेज पर प्लेसमेंट, Admission से पहले देखें

NEET के बाद RIMS के बेस्ट कोर्स (NEET UG Result 2025)

संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, NEET के बाद RIMS के बेस्ट कोर्स (NEET UG Result 2025) की लिस्ट इस प्रकार है-

कोर्ससीटें (2024 अनुमानित)ड्यूरेशनएडमिशन प्रक्रिया
MBBS180 सीटें5.5 सालNEET UG काउंसलिंग (JoSAA नहीं, MCC या राज्य काउंसलिंग)
B.Sc Nursing50 सीटें4 सालसंस्थान स्तरीय परीक्षा/ राज्य प्रवेश परीक्षा
Paramedical Courses40–60 सीटें2–3 सालडायरेक्ट/मेरिट आधारित

RIMS Admission Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

NEET UG Result 2025: एडमिशन प्रक्रिया (MBBS)

  • आपको सबसे पहले NEET UG 2025 क्वालिफाई करना होगा
  • इसके बाद झारखंड की राज्य काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा
  • RIMS में सीट एलॉटमेंट मेरिट, कटऑफ और सीट अवेलेबिलिटी पर निर्भर करता है
  • RIMS की MBBS कटऑफ झारखंड Domicile छात्रों के लिए थोड़ी कम होती है

नोट- NEET UG Result 2025 के बाद रिम्स में एडमिशन की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिशन या कोर्स से पहले योग्यता, फीस व अन्य जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

भी पढ़ें- Parle-G: आधा भारत नहीं जानता 5 रुपये वाले पारले-जी में G का मतलब, जान जाएगा तो घर में लगा देगा बिस्किट का अंबार!

यह भी पढ़ें- Chenab Bridge: कौन हैं डॉ. माधवी लता? IISc बेंगलुरु की प्रोफेसर ने चिनाब ब्रिज को बनाया ‘अटूट’

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel