Bihar Best College: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) पटना एक प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान है जो फैशन, डिजाइन, टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट के क्षेत्र में शिक्षा देता है. इसे साल 2008 में शुरू किया गया था और यह भारत सरकार के टेक्सटाइल मंत्रालय के तहत काम करता है. पहले यह गांधी मैदान, पटना में उद्योग भवन में था, लेकिन 2014 से यह मीठापुर फार्म्स, पटना में अपने स्थायी कैंपस में है.
Bihar Best College NIFT Patna में कैसे लें एडमिशन?
NIFT University Patna में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले छात्र को ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है, फिर उन्हें GAT और CAT जैसे एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं. इसके बाद BDes के लिए सिचुएशन टेस्ट और अन्य कोर्सेस के लिए इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन होता है. सभी टेस्ट के अंक मिलाकर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है फिर रैंक के आधार पर काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट होता है. अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस भुगतान के बाद एडमिशन कन्फर्म हो जाता है.
Courses in NIFT Patna: कुछ टॉप कोर्स
NIFT Patna UG Courses
- BDes (Fashion Design)
- BDes (Textile Design)
- BDes (Accessory Design)
- BDes (Knitwear Design)
- BDes (Leather Design)
- BDes (Fashion Communication)
- BFTech (Apparel Production)
NIFT Patna PG Course
- MDes (Master of Design)
- MFM (Master of Fashion Management)
- MFTech (Master of Fashion Technology)
अन्य कोर्स
NIFT university patna Certificate Courses, Diploma Courses और Continuing Education Programs ऑफर करता हैं. खासतौर पर उन छात्रों, वर्किंग प्रोफेशनल्स या फैशन में रुचि रखने वालों के लिए होते हैं जो शॉर्ट टर्म या स्किल-बेस्ड ट्रेनिंग लेना चाहते हैं.
- Certificate Courses: 3 महीने से 1 साल तक के छोटे कोर्स होते हैं, जिनका उद्देश्य फैशन और डिजाइन से जुड़ी खास स्किल सिखाना होता है. ये कोर्स पार्ट-टाइम भी होते हैं, ताकि छात्र पढ़ाई या नौकरी के साथ कर सकें.
- Diploma Courses: ये लगभग 1 साल से 2 साल तक के होते हैं और कुछ कॉलेजों में खास स्ट्रीम के लिए होते हैं.
- Continuing Education Programs (CEP): ये कोर्स वयस्कों या वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए होते हैं जो नई स्किल सीखना चाहते हैं या करियर बदलना चाहते हैं.
NIFT Patna Fees Structure: फीस स्ट्रक्चर
क्रमांक | कोर्स का नाम | अवधि | अनुमानित कुल फीस |
---|---|---|---|
1 | BDes (Fashion Design, Textile Design, Fashion Communication, Accessory Design) | 4 वर्ष | 13.00 लाख – 13.42 लाख |
2 | BFTech (Apparel Production) | 4 वर्ष | 13.42 लाख |
3 | MFM (Master of Fashion Management) | 2 वर्ष | 5.86 लाख – 6.78 लाख |
4 | Certificate Courses (Short-Term) | 3 – 6 महीने | 25,600 (लगभग) |
NIFT Patna Placement 2023–24: पिछले वर्षों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड
NIFT Patna के 2023–24 प्लेसमेंट में कुल 137 छात्रों को प्लेसमेंट मिला और 68 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) प्राप्त हुआ. इसमें लगभग 100% प्लेसमेंट दर दर्ज की गई और कुल 178 कंपनियों ने भाग लिया इस दौरान छात्रों को अधिकतम 12 लाख तक का पैकेज मिला, जबकि औसत पैकेज लगभग 6.4 लाख प्रति वर्ष रहा.
प्रमुख रिक्रूटर्स में Raymond, Arvind, Trident, Flipkart, Amazon, Titan, Boat, Reliance, Retail, FabIndia और Aditya Birla Group जैसी बड़ी कंपनियां शामिल रहीं.
NIFT Patna Placement 2022
NIFT Patna में 2022 के दौरान लगभग 250 छात्रों ने कोर्स पूरा किया जिनमें से 92% छात्रों को प्लेसमेंट मिला और करीब 230 ऑफर्स दिए गए जिसमें 120 कंपनियां शामिल हुईं. फैशन डिजाइन में छात्रों को हाईएस्ट 16 लाख और एवरेज 9 लाख का पैकेज मिला.
फैशन टेक्नोलॉजी में 15 लाख हाईएस्ट और 8 लाख एवरेज पैकेज मिला जबकि फैशन मैनेजमेंट में अधिकतम 14 लाख और औसतन 7 लाख का पैकेज ऑफर किया गया. कुछ स्रोतों के अनुसार BFTech का औसत पैकेज 3.5 से 4 लाख रहा और उसकी प्लेसमेंट दर लगभग 100% थी.
NIFT Patna Placement 2021
NIFT Patna के 2021 के प्लेसमेंट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, जहां लगभग 98% छात्रों को कंपनियों में नौकरी मिली जो प्लेसमेंट दर के हिसाब से काफी अच्छा माना गया हैं. इस वर्ष छात्रों को दिया गया सबसे अधिक पैकेज 16 लाख प्रति वर्ष रहा, जो यह दर्शाता है कि संस्थान के छात्रों की क्रिएटिविटी और इंडस्ट्री स्किल्स को कंपनियों द्वारा काफी पसंद किया गया.
रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे