23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NRI NEET UG Counselling Documents: MCC काउंसलिंग के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स, छोटी सी गलती और सीट हो सकती है रद्द

NRI NEET UG Counselling Documents: एनआईआर छात्रों के लिए ये काम की खबर है. MCC ने 188 उम्मीदवारों को भारतीय श्रेणी से NRI कैटेगरी में ट्रांसफर करने की अनुमति दी है. हालांकि, इन्हें कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. नहीं तो सीट रद्द हो सकती है.

NRI NEET UG Counselling Documents: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने NRI कोटे से जुड़ी बड़ी जानकारी साझा की है. MCC ने 188 उम्मीदवारों को भारतीय श्रेणी से NRI कैटेगरी में ट्रांसफर करने की अनुमति दी है, जिससे अब ये छात्र MBBS और BDS कोर्स में NRI सीटों पर दाखिला ले सकेंगे. एनआईआर छात्रों के लिए ये काम की खबर है. हालांकि, इसके लिए उन्हें डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे. आइए, देखते हैं डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट- 

NEET UG Counselling 2025: भूल से भी न करें गलती, सीट हो जाएगी रद्द

MCC ने एनआईआर छात्रों की पात्रता डॉक्यूमेंट्स के आधार पर मानेगी. अंतिम सत्यापन तब होगा जब छात्र अपने आवंटित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्ट करेंगे. उससे पहले उन्हें ईमेल के जरिए ये डॉक्यूमेंट्स पेश करने होंगे. MCC ने यह भी स्पष्ट किया है कि रिपोर्टिंग के समय ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स दिखाना अनिवार्य है, अन्यथा सीट रद्द की जा सकती है. 

NEET UG Counselling 2025: किस पते पर करें ईमेल? 

MCC द्वारा मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को 3 अगस्त 2025 तक [email protected] पर ईमेल करना अनिवार्य है. ध्यान रहे, जमा किए गए NRI एंबेसी सर्टिफिकेट की पुष्टि Ministry of External Affairs या संबंधित हाई कमीशन द्वारा की जाएगी. NEET UG काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 6 अगस्त 2025 को जारी होगा. उम्मीदवार mcc.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

NRI NEET UG Counselling Documents: जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  • NEET UG 2025 स्कोरकार्ड (NTA द्वारा जारी)
  • उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षरित घोषणापत्र, जिसमें NRI/OCI/PIO का विवरण हो
  • OCI या PIO कार्ड (यदि लागू हो)
  • उम्मीदवार या माता-पिता का NRI एंबेसी सर्टिफिकेट

NEET UG Counselling 2025: 6 अगस्त को जारी होगा रिजल्ट

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीट यूजी के लिए काउंसलिंग चल रही है. आज नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है. छात्र जल्द-से-जल्द कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकता अनुसार च्वॉइस भरें और समय रहते सबमिट कर दें. MCC की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 का सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 6 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel