PU-PPU Admission 2025: पटना यूनिवर्सिटी (PU) और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीजी और यूजी कोर्सों में एडमिशन की तिथि बढ़ा दी है, जिससे हजारों छात्रों को राहत मिली है.
पटना यूनिवर्सिटी में एमए, एमएससी, एमकॉम, एमबीए, एलएलबी, एलएलएम और एमएड जैसे कोर्सों के लिए अब 6 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है. पहले अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, लेकिन सर्वर संबंधी तकनीकी समस्याओं के कारण कई छात्रों को फॉर्म भरने और फीस जमा करने में दिक्कतें आईं. छात्रों की शिकायत के बाद विवि प्रशासन ने तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया.
6 हजार से ज्यादा आवेदन अब तक हुए प्राप्त
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार अब तक करीब 6000 आवेदन विभिन्न पीजी और प्रोफेशनल कोर्सों में प्राप्त हुए हैं. अब छात्रों को आवेदन सुधारने और नए आवेदन करने का एक और मौका मिला है.
पीपीयू में 40 हजार सीटों के लिए फिर से मौका
वहीं, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) ने स्नातक कोर्स (BA, BSc, BCom) में नामांकन के लिए 1 से 4 अगस्त तक आवेदन करने का एक और अवसर दिया है. जिन छात्रों का पहले आवेदन में नामांकन नहीं हुआ, या जिनका फॉर्म त्रुटिपूर्ण था, वे भी इस मौके का लाभ उठा सकते हैं.
PPU प्रशासन ने बताया कि 1.20 लाख सीटों में से अब तक 80 हजार एडमिशन हो चुके हैं, जबकि 40 हजार सीटें अभी भी खाली हैं.
यह भी पढ़ें: पटना में IGIMS की भर्ती प्रक्रिया पर लगा ब्रेक, सात विभागों के इंटरव्यू रद्द