Rajasthan Best MBBS College 2025: MCC ने नीट यूजी के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी है. छात्रों को सस्ते और बेस्ट मेडिकल कॉलेज की तलाश है. यदि आप राजस्थान से MBBS की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हम आपको राजस्थान के बेस्ट मेडिकल कॉलेज (Rajasthan Best Medical College) के बारे में बताएंगे.
Rajasthan Medical College: राजस्थान में कुल 34 मेडिकल कॉलेज हैं
राजस्थान में 34 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 25 सरकारी हैं और 9 निजी कॉलेज हैं. राजस्थान में कुल 5075 MBBS की सीट्स हैं. सरकारी मेडिकल कॉलेज में कुल 3425 सीट हैं और निजी कॉलेजों की सीट 1650 हैं.
कॉलेज | संख्या | सीट्स |
सरकारी कॉलेज | 25 | 3425 |
निजी कॉलेज | 9 | 1650 |
Rajasthan Best MBBS College 2025: राजस्थान का टॉप एमबीबीएस कॉलेज
राजस्थान में कई टॉप मेडिकल कॉलेज (Top Medical College) हैं, जो NEET UG के आधार पर एडमिशन देते हैं. अगर आप भी राजस्थान के मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करना चाहते हैं तो इससे पहले जान लें कि इन कॉलेज की क्या रैंक है और कौन सा कॉलेज सबसे बेस्ट है. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के पास एक एम्स भी है.
AIIMS Jodhpur: एम्स जोधपुर
एम्स जोधपुर राजस्थान और देश के फेमस कॉलेज में से एक है. AIIMS Jodhpur की ऑल इंडिया NIRF Ranking 2024 16 है. वहीं राज्य में यह पहले स्थान पर है. यहां की फीस लगभग 13,720 रुपये है (5 सालों के लिए). यहां मेडिकल की 125 सीटें हैं.
SMS Medical College: सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर
यह राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज है. SMS अपने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल सेवाओं के लिए जाना जाता है. यह राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) से जुड़ा है. SMS की NIRF रैंकिंग 46 (राष्ट्रीय स्तर) पर है. वहीं राज्य में इसकी रैंकिंग 2 दूसरे नंबर पर है. SMS में कुल 250 मेडिकल सीट्स हैं और यहां की फीस 20,000–30,000 रुपये (5 साल के लिए) है.
SP Medical College Bikaner: सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर
एसपी मेडिकल कॉलेज, राजस्थान का ये सरकारी मेडिकल कॉलेज अपनी शिक्षा और क्लिनिकल ट्रेनिंग के लिए जाना जाता है. SP मेडिकल कॉलेज को एनएमसी द्वारा मान्यता प्राप्त है. यहां मेडिकल की करीब 250 सीटें हैं. यहां की फीस लगभग 25,000 रुपये (5 साल के लिए) है.
RNT Medical College Udaipur: रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज उदयपुर
रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज उदयपुर और राजस्थान का लोकप्रिय कॉलेज है. इसे NMC से मान्यता प्राप्त है. यहां मेडिकल की करीब 250 सीटें हैं और यहां की फीस लगभग 25,000 रुपये (5 साल के लिए) है.
Dr. SN Medical College: डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर और राजस्थान का प्रतिष्ठित कॉलेज है. ये अपनी उच्च शिक्षा और इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए जाना जाता है. यहां मेडिकल की करीब 250 सीटें हैं और यहां की फीस लगभग 20,000- 30,000 रुपये (5 साल के लिए) है.