Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025: राजस्थान में डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा की ओर से BSTC प्री डीएलएड परीक्षा 2025 के बाद की काउंसिलिंग प्रक्रिया (Rajasthan BSTC Pre DElEd Counselling 2025) जोरों पर है. इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न संस्थानों में डीएलएड कोर्स में प्रवेश दिया जाता है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं, उनके लिए अब सीट अलॉटमेंट का इंतजार खत्म होने वाला है.
Rajasthan BSTC Pre DElEd काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
प्री डीएलएड परीक्षा के नतीजे आने के बाद काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 जून तक पूरी कर ली गई है. हजारों उम्मीदवारों ने तय समय सीमा में पंजीकरण कर अपने पसंदीदा कॉलेजों का चयन किया. रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट्स अपलोड करने और विकल्प भरने का मौका दिया गया था. इस प्रक्रिया के बाद अब कॉलेज अलॉटमेंट की तैयारी पूरी हो चुकी है और पहला चरण समाप्त होने के करीब है.
Rajasthan BSTC Pre DElEd की पहली लिस्ट
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा 26 जून को पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी. इस लिस्ट के माध्यम से यह तय होगा कि किस अभ्यर्थी को कौन सा कॉलेज आवंटित किया गया है. जिन उम्मीदवारों को सीट मिलेगी, उन्हें तय तिथि तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसमें दस्तावेज सत्यापन, फीस जमा करना और रिपोर्टिंग जैसे कार्य शामिल हैं. यदि किसी अभ्यर्थी को पहले चरण में सीट नहीं मिलती है तो वे अगले चरण में शामिल हो सकते हैं.
Rajasthan Pre DElEd Counselling Document: इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत
- 10वीं और 12वीं की मूल अंकतालिका (सॉफ्ट कॉपी)
- अभ्यर्थी का नया पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र (यदि SC/ST/OBC/MBC/EWS में से कोई लागू हो तो)
- मूल निवास या विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र
- यदि लागू हो तो कोई सब-कैटेगरी प्रमाण पत्र, जैसे:- विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त महिला, दिव्यांग, रक्षाकर्मी, पूर्व सैनिक आदि
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखें. अलॉटमेंट लिस्ट जारी होते ही साइट पर लॉग इन कर अपनी स्थिति जांचें और समय पर आवश्यक कार्रवाई करें. देर या गलती होने पर सीट खोने का खतरा हो सकता है. साथ ही, आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखें ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो.