Rajasthan PTET Counselling 2025: राजस्थान में बीएड कोर्स में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग (Rajasthan PTET Counselling 2025) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह काउंसलिंग राज्य के चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड प्रोग्राम और दो वर्षीय पारंपरिक बीएड कोर्स दोनों के लिए आयोजित की जा रही है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में हो रही है, जिसमें उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
Rajasthan PTET Counselling 2025 बीएड कोर्स में एडमिशन
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट 2 जुलाई को जारी किया गया था. महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की ओर से राजस्थान राज्य के सरकारी कॉलेजों में बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होती है. रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवारों के लिए अब काउंसलिंग में भाग लेना जरूरी है, ताकि उन्हें उनकी मेरिट और पसंद के अनुसार कॉलेज अलॉट किया जा सके.
Rajasthan PTET Counselling Fees: फीस की जानकारी
रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही उम्मीदवारों को 5000 रुपये काउंसिलिंग फीस जमा करना अनिवार्य है. यह फीस न जमा करने पर आवेदन अमान्य माना जाएगा. रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक जानकारी, PTET स्कोर, पसंदीदा कॉलेजों की सूची और अन्य जरूरी दस्तावेज भरने होंगे. एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद ही अभ्यर्थी सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे.
रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने के बाद उम्मीदवारों को वेबसाइट पर दिए गए शेड्यूल के अनुसार आगे की प्रक्रिया जैसे कॉलेज चॉइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग को पूरा करना होगा. जिन उम्मीदवारों को कॉलेज अलॉट किया जाएगा, उन्हें समय पर संबंधित कॉलेज में दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें: भारत के सबसे पढ़े-लिखे IPS ऑफिसर कौन हैं? नाम जानकर दोगुनी कर देंगे तैयारी