23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RIMS Admission 2025: MBBS का सपना होगा साकार, रिम्स में कम स्कोर वालों के लिए खुशखबरी

RIMS Admission 2025: झारखंड में मेडिकल एडमिशन की दौड़ शुरू हो चुकी है. छात्रों की पहली पसंद रिम्स इस बार कम स्कोर पर सीट दे सकता है. नीट 2025 में कम अंकों पर भी बेहतर रैंक मिलने से क्लोजिंग स्कोर गिर सकता है.

RIMS Admission 2025: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन को लेकर छात्रों में खासा उत्साह है. राज्य में छात्रों की पहली पसंद इस बार भी रिम्स, रांची बना हुआ है. पिछले तीन वर्षों (2022-2024) के क्लोजिंग स्कोर पर नजर डालें तो सभी कैटेगरी में स्कोर में बढ़ोतरी देखने को मिली है. लेकिन इस साल ट्रेंड कुछ अलग दिख रहा है. एक्सपर्ट्स के अनुसार इस बार क्लोजिंग स्कोर में गिरावट संभव है. MBBS 2025

कम स्कोर में बेहतर रैंक, इसलिए कट-ऑफ हो सकता है कम

बायोम संस्थान के डायरेक्टर व मेडिकल परीक्षा विशेषज्ञ पंकज सिंह का कहना है कि इस वर्ष नीट यूजी 2025 में अपेक्षाकृत कम अंकों पर भी छात्रों को अच्छी रैंक मिली है. इसका सीधा असर क्लोजिंग स्कोर पर दिखेगा. उन्होंने बताया कि रिम्स की जेनरल कैटेगरी में 550 से 560 अंक लाने वाले छात्रों को भी सीट मिलने की संभावना है. बीसी-1 वर्ग के लिए भी यही स्कोर उपयुक्त हो सकता है.

तीन साल में स्कोर में बढ़ोतरी का ट्रेंड

2022 से 2024 के बीच रिम्स में जेनरल कैटेगरी का क्लोजिंग स्कोर 623 से बढ़कर 671 पहुंच गया था. बीसी-1 में 50 अंकों और एससी/एसटी वर्ग में 100 अंकों तक की बढ़ोतरी देखी गई थी. लेकिन इस बार ट्रेंड रिवर्स हो सकता है.

झारखंड के छह मेडिकल कॉलेजों में 563 सीटें

झारखंड के छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुल 563 सीटें हैं. इनमें रिम्स, रांची में 148 सीटें, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर में 83 सीटें, एसएनएमसीएच, धनबाद में 83 सीटें, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग में 83 सीटें, मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज, पलामू में 83 सीटें और झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका में 83 सीटें हैं.

Also Read: Police कैसे तोड़ सकती है ताला! आपकी इजाजत जरूरी या नहीं, क्या कहता है कानून?

Also Read: General Knowledge: दुनिया के सबसे बड़े चायप्रेमी यहां रहते हैं, जानिए कौन सा देश है नंबर 1

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel