24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SAU Admission 2025 : साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए करें आवेदन

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के आठ सदस्य देशों की ओर से स्थापित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) ने यूजी, पीजी एवं पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. एसएयू 2025-26 सत्र से इंटीग्रेटेड बीबीए-एमबीए प्रोग्राम भी शुरू करने जा रहा है. आप अगर इस अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो जाने कोर्सेज एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में...

SAU Admission 2025 : सार्क के सदस्य देशों, जिसमें भारत समेत अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं, की ओर से स्थापित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस यूनिवर्सिटी का कैंपस नयी दिल्ली में स्थित है. मौजूदा सत्र से एसएयू कई नये प्रोग्राम शुरू कर रही है. आप अगर यहां से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो अपनी पसंद के कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कोर्स, जिनमें है प्रवेश का मौका

बैचलर प्रोग्राम : यह यूनिवर्सिटी कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में बीटेक/ कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में एआई एवं एमएल/ डेटा साइंस एवं एआई/ साइबर सिक्योरिटी/ बिजनेस सिस्टम एवं इंटेलिजेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ बीटेक कोर्स में प्रवेश का मौका दे रही है. इसके साथ ही यहां से मैथमेटिक्स एवं कंप्यूटिंग में बीटेक कर सकते हैं. यहां से बीएस-डेटा साइंस एवं एआई, बीसीए (ऑनर्स) भी कर सकते हैं.
इंटीग्रेटेड प्रोग्राम : एसएयू छात्रों को कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में पांच वर्षीय ड्यूअल डिग्री प्रोग्राम बीटेक-एमटेक में प्रवेश का मौका दे रही है. यह यूनिवर्सिटी पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस (इंटरडिसीप्लीनरी साइंस), इंटीग्रेटेड बीबीए-एमबीए कोर्स भी शुरू कर रही है.
मास्टर प्रोग्राम : यहां से छात्र अप्लाइड मैथमेटिक्स/ मैथमेटिक्स/ बायोटेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस में एमएससी कर सकते हैं. कंप्यूटर साइंस में दो वर्षीय एमटेक एवं तीन वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी-एमटेक करने का भी विकल्प है. इकोनॉमिक्स में इकोनॉमिक डेवलपमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ एमए कर सकते हैं. सोशियोलॉजी/ इंटरनेशनल रिलेशन में भी एमए करने का विकल्प है. एलएलएम, एमसीए, एमबीए, क्लाइमेट चेंज एवं सस्टेनेबिलिटी में एमएस कोर्स भी यहां संचालित होता है.
शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेशन कोर्स : यहां से वोकल म्यूजिक एवं आर्ट ऑफ सिंगिंग, फैशन डिजाइन, मॉडलिंग एवं स्टाइलिंग, कम्युनिकेशन डिजाइन एवं ग्राफिक्स में तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं.
पीएचडी प्रोग्राम : साउथ एशियन यूनिवर्सिटी पीएचडी करने का भी मौका दे रही है. यहां से बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, इंटरनेशनल रिलेशन, लीगल स्टडीज, मैथमेटिक्स, सोशियोलॉजी, मीडिया, आर्ट्स एवं डिजाइन, फिजिक्स में पीएचडी कर सकते हैं.

प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता

बीटेक एवं ड्यूल डिग्री बीटेक-एमटेक के लिए मैथमेटिक्स एवं फिजिक्स के साथ कम से कम 65 प्रतिशत अंकों में बारहवीं पास होना आवश्यक है. इंटीग्रेटेड बीबीए-एमबीए के लिए किसी भी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास छात्र प्रवेश ले सकते हैं. बीएस-एमएस के लिए बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, फिजिक्स में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों में बारहवीं पास होना चाहिए. अन्य कोर्सेज के लिए जरूरी योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देखें.

एंट्रेंस टेस्ट से मिलेगा एडमिशन

यूनिवर्सिटी प्रवेश के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करेगी. एंटेंस का आयोजन 26 एवं 27 अप्रैल, 2025 को किया जायेगा. टेस्ट की अवधि 2 घंटे होगी और पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. विषय के अनुसार हर प्रोग्राम लिए अलग पाठ्यक्रम है. प्रत्येक विषय का विस्तृत पाठ्यक्रम एवं सेंपल पेपर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में उपलब्ध है.

ऐसे करें आवेदन

प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 4 अप्रैल, 2025
विवरण देखें : https://ae1.sau.ac.in/

यह भी देखें : International Women’s Day 2025 : महिलाओं के लिए 5 मुकम्मल राहें

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel