School Reopening 2025: देशभर में अलग-अलग राज्यों में गर्मी की छुट्टियां लगभग एक जैसी अवधि तक चलती हैं, लेकिन कुछ राज्यों में मौसम के हिसाब से छुट्टियों की अवधि थोड़ी कम या ज्यादा भी होती है. अब बच्चों के लिए पढ़ाई का नया सत्र शुरू होने वाला है, इसलिए अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे बच्चों की यूनिफॉर्म, किताबें और स्टेशनरी समय पर तैयार रखें ताकि स्कूल खुलते ही किसी तरह की परेशानी न हो.
School Reopening 2025: यूपी में कब खुलेंगे स्कूल?
उत्तर प्रदेश में गर्मी की छुट्टियां 30 जून को समाप्त हो रही हैं. राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं कि 1 जुलाई 2025 से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल दोबारा खुलेंगे. अप्रैल और मई में जब भीषण गर्मी पड़ी थी, तब स्कूलों को बंद कर दिया गया था ताकि बच्चों को लू और गर्मी से बचाया जा सके. अब मौसम में कुछ नरमी आने की वजह से स्कूल खोले जा रहे हैं.
यूपी के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 18-20 मई से शुरू हो गई थीं. इसके बाद 15 जून को स्कूल खुलने की सूचना थी. बढ़ती गर्मी को देखते हुए 30 जून तक छुट्टियों को बढ़ा दिया गया. अब ऐसे में राज्य में 1 जुलाई 2025 से स्कूल खुल जाएगी.
Haryana School Reopening 2025: हरियाणा में स्कूलों की तैयारी
हरियाणा में भी स्कूल 1 जुलाई से फिर से शुरू होंगे. गर्मी की छुट्टियां यहां भी 30 जून को खत्म हो जाएंगी. हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने सभी स्कूल प्रबंधनों को यह भी कहा है कि स्कूल खुलने पर बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाए और यदि कोई बच्चा बीमार मिले तो तुरंत उसका इलाज कराया जाए. शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि छुट्टियों के बाद क्लास का टाइम टेबल और किताबों की उपलब्धता की भी तैयारी पूरी रखें.
Delhi School Reopening 2025: दिल्ली में क्या है स्थिति
दिल्ली में इस बार स्कूल 1 जुलाई से दोबारा खुल रहे हैं. दिल्ली के अधिकतर सरकारी और निजी स्कूलों ने गर्मी की छुट्टियां मई के अंतिम सप्ताह से शुरू की थीं जो 30 जून तक चलेंगी. बच्चों की पढ़ाई और उनकी सुरक्षा को लेकर चर्चा की जा सके. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों से कहा है कि क्लासरूम में पर्याप्त वेंटिलेशन और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
नोट: संबंधित राज्य सरकारों द्वारा जारी निर्देश के आधार पर स्टोरी तैयार की गई है. स्कूलों के खुलने और टाइमिंग के बारे में जानकारी संबंधित राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा दी जाएगी.