24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top BSTC Colleges in Rajasthan 2025: राजस्थान के टॉप बीएसटीसी कॉलेज, देखें फीस और सीटें

Top BSTC Colleges in Rajasthan 2025: अगर आप 2025 में BSTC (DElEd) करना चाहते हैं तो राजस्थान के टॉप कॉलेजों की ये लिस्ट आपके लिए जरूरी है. यहां हम आपको बता रहे हैं फीस, सीटें और एडमिशन प्रोसेस की पूरी जानकारी. DIET जयपुर से लेकर बीकानेर और अजमेर तक, ये कॉलेज आपकी टीचर बनने की राह को आसान बना सकते हैं.

Top BSTC Colleges in Rajasthan 2025: अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो बीएसटीसी (BSTC) यानी DElEd कोर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. राजस्थान में हर साल हजारों छात्र BSTC प्रवेश परीक्षा (Pre DElEd) में भाग लेते हैं. इस लेख में हम आपको राजस्थान के टॉप बीएसटीसी कॉलेजों (Top BSTC Colleges in Rajasthan 2025), उनकी फीस, सीटों की संख्या, और एडमिशन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दे रहे हैं.

BSTC कोर्स क्या है? (Top BSTC Colleges in Rajasthan 2025)

BSTC (Basic School Teaching Course) को अब DElEd (Diploma in Elementary Education) कहा जाता है. यह 2 साल का शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो राजस्थान में प्रारंभिक स्तर के शिक्षकों की तैयारी के लिए किया जाता है. इस कोर्स के बाद आप कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक पद के लिए पात्र बनते हैं.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: 10वीं पास के लिए इन विभागों में सरकारी नौकरी, SSC ने शुरू किए MTS के आवेदन

राजस्थान के टॉप बीएसटीसी कॉलेज

यहां कुछ Top BSTC Colleges in Rajasthan 2025 की लिस्ट है-

कॉलेज का नामस्थानसीटें (लगभग)फीस (प्रति वर्ष)
District Institute of Education & Training (DIET), जयपुरजयपुर20011,000 – 15,000
Biyani Girls BEd Collegeजयपुर10025,000 – 30,000
Vardhman Teachers Training Collegeअजमेर10022,000 – 28,000
Seth Moti Lal PG Collegeझुंझुनू10020,000 – 25,000
DIET, कोटाकोटा20012,000 – 15,000

नोट-सीटों और फीस की जानकारी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट या panjiyakpredeled.in से अपडेट की जा सकती है. एडमिशन, फीस आदि की जानकारी संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर देखें.

Top BSTC Colleges in Rajasthan 2025: एडमिशन प्रक्रिया

  • आवेदन: राजस्थान BSTC (Pre DElEd) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन panjiyakpredeled.in पर करें.
  • परीक्षा: सामान्य ज्ञान, शिक्षण योग्यता, मानसिक क्षमता और भाषा आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • मेरिट और काउंसलिंग: परीक्षा परिणाम के आधार पर मेरिट लिस्ट बनती है और काउंसलिंग के जरिए कॉलेज अलॉट होते हैं.
  • डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन: काउंसलिंग के बाद कॉलेज जाकर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन कराना होता है.

BSTC के बाद करियर विकल्प

BSTC पूरा करने के बाद आप सरकारी या निजी स्कूलों में प्राइमरी शिक्षक के पद पर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आगे BEd, CTET या REET जैसी परीक्षाएं देकर ऊंचे पदों के लिए भी तैयारी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Work From Jobs 2025 in Hindi: घर बैठे करें ये काम, Salary और Apply करने के प्लेटफॉर्म यहां देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel