23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CUET CUTOFF 2025: Delhi में CUET के स्कोर पर टॉप कॉलेज कौन से हैं? Admission के लिए इन कॉलेजों में मची होड़

CUET UG 2025 का रिजल्ट आते ही दिल्ली के टॉप कॉलेजों में एडमिशन के लिए रेस शुरू हो गई है. Miranda House, SRCC, Hindu जैसे संस्थानों की कटऑफ 98–100 परसेंटाइल तक जाती है. सीटें बेहद सीमित हैं और आवेदन लाखों में, इसलिए यहां दाखिला पाना आसान नहीं होता. यहां CUET CUTOFF 2025 देखें और उसी के अनुसार अपनी सीट और एडमिशन के लिए दिशा तय करें.

CUET CutOFF 2025 in Hindi: CUET UG 2025 का रिजल्ट आ चुका है और अब एडमिशन की रेस तेज हो गई है, खासकर दिल्ली-NCR के टॉप कॉलेजों में. हर साल लाखों छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), अंबेडकर यूनिवर्सिटी और GGSIPU जैसे बड़े संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन करते हैं. लेकिन सीटें सीमित हैं और कटऑफ इतनी हाई जाती है कि सिर्फ टॉप स्कोरर को ही मौका मिलता है. ऐसे में आपको यह जानना जरूरी है कि किन कॉलेजों में CUET स्कोर से एडमिशन मिलता है और किस कोर्स के लिए कितना स्कोर चाहिए.

CUET CUTOFF 2025: CUET स्कोर पर बेस्ट कॉलेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)

  • टॉप कॉलेज: SRCC, Hindu College, Miranda House, LSR, St. Stephen’s
  • कोर्स: BA (Hons.), B.Com (Hons.), B.Sc., BA Programme
  • कटऑफ ट्रेंड: टॉप कोर्सेस के लिए 98 से 100 परसेंटाइल तक जाती है.

अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली (AUD)

  • फोकस: Humanities और Social Science
  • कटऑफ: 85 से 95 परसेंटाइल.

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU)

  • कोर्स: BBA, BJMC, BCA आदि
  • कटऑफ: 75 से 90 परसेंटाइल (कोर्स के अनुसार बदलता है)

CUET 2025: किस कोर्स की कटऑफ सबसे ज्यादा जाती है?

कोर्सDU के टॉप कॉलेज में अनुमानित कटऑफ
B.Com (Hons)98 से 100 परसेंटाइल
BA (Hons) Political Science97 से 99 परसेंटाइल
BA (Hons) Psychology96 से 98 परसेंटाइल
B.Sc (Hons) Mathematics95 से 98 परसेंटाइल
BA Programme90 से 94 परसेंटाइल

यह भी पढ़ें- CUET UG Topper 2025: 1226 अंक लाकर Ananya बनीं सीयूईटी टॉपर, इस यूनिवर्सिटी में Admission का सपना

CUET CUTOFF 2025: एडमिशन कैसे होता है?

  • सीटें कम होती हैं लेकिन अप्लिकेशन लाखों में आते हैं
  • टॉप कॉलेज में हर स्टूडेंट एडमिशन चाहता है
  • CSAS पोर्टल की चॉइस फिलिंग में गलती से सीट छूट जाती है
  • कई छात्र दूसरी यूनिवर्सिटी छोड़कर DU के लिए इंतजार करते हैं.

CUET CUTOFF 2025: कैसे पक्की करें अपनी सीट? 

  • CUET रिजल्ट आते ही तुरंत CSAS पोर्टल पर रजिस्टर करें
  • चॉइस फिलिंग सोच-समझकर करें और टॉप, मिड और बैकअप कॉलेज सभी चुनें
  • रोजाना कटऑफ ट्रैक करें और अपडेट्स मिस न करें
  • जब सीट मिले तो टाइम पर फीस जमा करें, नहीं तो सीट जा सकती है.

यह भी पढ़ें- NCERT Books for UPSC 2025: IAS बनने की पहली सीढ़ी हैं ये किताबें, NCERT से शुरू करें अपना सफर

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel