CUET CutOFF 2025 in Hindi: CUET UG 2025 का रिजल्ट आ चुका है और अब एडमिशन की रेस तेज हो गई है, खासकर दिल्ली-NCR के टॉप कॉलेजों में. हर साल लाखों छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), अंबेडकर यूनिवर्सिटी और GGSIPU जैसे बड़े संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन करते हैं. लेकिन सीटें सीमित हैं और कटऑफ इतनी हाई जाती है कि सिर्फ टॉप स्कोरर को ही मौका मिलता है. ऐसे में आपको यह जानना जरूरी है कि किन कॉलेजों में CUET स्कोर से एडमिशन मिलता है और किस कोर्स के लिए कितना स्कोर चाहिए.
CUET CUTOFF 2025: CUET स्कोर पर बेस्ट कॉलेज
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)
- टॉप कॉलेज: SRCC, Hindu College, Miranda House, LSR, St. Stephen’s
- कोर्स: BA (Hons.), B.Com (Hons.), B.Sc., BA Programme
- कटऑफ ट्रेंड: टॉप कोर्सेस के लिए 98 से 100 परसेंटाइल तक जाती है.
अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली (AUD)
- फोकस: Humanities और Social Science
- कटऑफ: 85 से 95 परसेंटाइल.
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU)
- कोर्स: BBA, BJMC, BCA आदि
- कटऑफ: 75 से 90 परसेंटाइल (कोर्स के अनुसार बदलता है)
CUET 2025: किस कोर्स की कटऑफ सबसे ज्यादा जाती है?
कोर्स | DU के टॉप कॉलेज में अनुमानित कटऑफ |
B.Com (Hons) | 98 से 100 परसेंटाइल |
BA (Hons) Political Science | 97 से 99 परसेंटाइल |
BA (Hons) Psychology | 96 से 98 परसेंटाइल |
B.Sc (Hons) Mathematics | 95 से 98 परसेंटाइल |
BA Programme | 90 से 94 परसेंटाइल |
यह भी पढ़ें- CUET UG Topper 2025: 1226 अंक लाकर Ananya बनीं सीयूईटी टॉपर, इस यूनिवर्सिटी में Admission का सपना
CUET CUTOFF 2025: एडमिशन कैसे होता है?
- सीटें कम होती हैं लेकिन अप्लिकेशन लाखों में आते हैं
- टॉप कॉलेज में हर स्टूडेंट एडमिशन चाहता है
- CSAS पोर्टल की चॉइस फिलिंग में गलती से सीट छूट जाती है
- कई छात्र दूसरी यूनिवर्सिटी छोड़कर DU के लिए इंतजार करते हैं.
CUET CUTOFF 2025: कैसे पक्की करें अपनी सीट?
- CUET रिजल्ट आते ही तुरंत CSAS पोर्टल पर रजिस्टर करें
- चॉइस फिलिंग सोच-समझकर करें और टॉप, मिड और बैकअप कॉलेज सभी चुनें
- रोजाना कटऑफ ट्रैक करें और अपडेट्स मिस न करें
- जब सीट मिले तो टाइम पर फीस जमा करें, नहीं तो सीट जा सकती है.
यह भी पढ़ें- NCERT Books for UPSC 2025: IAS बनने की पहली सीढ़ी हैं ये किताबें, NCERT से शुरू करें अपना सफर