24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU-BHU ही नहीं ये College भी आगे, CUET Admission के लिए बढ़ गई डिमांड!

UG Admission 2025 में सिर्फ DU और BHU के अलावा अब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) जैसी यूनिवर्सिटी की भी डिमांड तेजी से बढ़ी है. CUET रिजल्ट के आने के बाद कई स्टूडेंट्स टॉप यूनिवर्सिटीज की बजाय बेहतर फैसिलिटी और कम फीस वाले विकल्पों को प्राथमिकता दे रहे हैं.

UG Admission 2025 in Hindi: इस वर्ष यानि 2025 में CUET UG के माध्यम से होने वाले एडमिशन की प्रक्रिया में छात्रों का इंट्रेस्ट सिर्फ DU (दिल्ली यूनिवर्सिटी) और BHU (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी) तक ही सीमित नहीं है. अब एक और यूनिवर्सिटी तेजी से चर्चा में आ रही है जिसका नाम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) है. CUET रिजल्ट के आने के बाद देश की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में AMU ने भी अपनी जगह मजबूत कर ली है. आइए जानें यहां एडमिशन (UG Admission 2025) के बारे में विस्तार से.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के बारे में (UG Admission 2025)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की स्थापना 1875 में सर सैयद अहमद खान द्वारा की गई थी. यह यूनिवर्सिटी पहले मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज के नाम से जानी जाती थी और 1920 में इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University) का दर्जा मिला. AMU का मुख्य परिसर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में स्थित है.

यह भी पढ़ें- Data Science सीखकर नौकरी कैसे पाएं? Google और Microsoft में मिलती है करोड़ों में Salary

 UG Admission 2025: क्यों बढ़ रही है AMU की डिमांड?

कारणडिटेल
CUET स्कोर से प्रवेशअब AMU में कई अंडरग्रेजुएट कोर्स CUET के माध्यम से हो रहे हैं, जिससे छात्रों की पहुंच आसान हुई है.
टॉप रैंकिंगNIRF रैंकिंग 2023 में AMU ने देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में स्थान प्राप्त किया.
डायवर्स कोर्सयहां BA, BSc, BCom, Law, Management आदि.
सस्ती फीसAMU की फीस अन्य प्राइवेट यूनिवर्सिटीज की तुलना में बहुत कम है.
रोजगार की संभावनाएंAMU से पासआउट छात्र UPSC, SSC, और अन्य सरकारी नौकरियों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

UG Admission 2025: किन कोर्स डिमांड है? 

कोर्स डिमांड लेवल
BA (Hons.) Political Scienceबहुत अधिक
BSc (Hons) Zoology/Chemistryअधिक
BCom (Hons)सामान्य से अधिक
BA (Hons)हाई डिमांड
BTech (AMUEEE से)कम मांग

यह भी पढ़ें- DU Admission 2025: डीयू की CUTOFF आने के बाद कौन से Course की डिमांड? यहां देखें पूरी List

CUET के बाद AMU में एडमिशन का प्रोसेस

CUET के परिणाम आने के बाद छात्र AMU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते हैं. इसके बाद मेरिट लिस्ट के अनुसार कोर्स और कॉलेज आवंटित होता है. AMU में एडमिशन के लिए छात्रों को CUET में अच्छा स्कोर लाना होगा. देशभर के छात्र यहां पढ़ने आते हैं, जिससे यह एक मल्टीकल्चरल यूनिवर्सिटी बन चुकी है.

नोट- UG Admission 2025 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एडमिशन और कोर्स की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. एडमिशन से पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel