UG Admission 2025 in Hindi: इस वर्ष यानि 2025 में CUET UG के माध्यम से होने वाले एडमिशन की प्रक्रिया में छात्रों का इंट्रेस्ट सिर्फ DU (दिल्ली यूनिवर्सिटी) और BHU (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी) तक ही सीमित नहीं है. अब एक और यूनिवर्सिटी तेजी से चर्चा में आ रही है जिसका नाम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) है. CUET रिजल्ट के आने के बाद देश की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में AMU ने भी अपनी जगह मजबूत कर ली है. आइए जानें यहां एडमिशन (UG Admission 2025) के बारे में विस्तार से.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के बारे में (UG Admission 2025)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की स्थापना 1875 में सर सैयद अहमद खान द्वारा की गई थी. यह यूनिवर्सिटी पहले मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज के नाम से जानी जाती थी और 1920 में इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University) का दर्जा मिला. AMU का मुख्य परिसर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में स्थित है.
यह भी पढ़ें- Data Science सीखकर नौकरी कैसे पाएं? Google और Microsoft में मिलती है करोड़ों में Salary
UG Admission 2025: क्यों बढ़ रही है AMU की डिमांड?
कारण | डिटेल |
CUET स्कोर से प्रवेश | अब AMU में कई अंडरग्रेजुएट कोर्स CUET के माध्यम से हो रहे हैं, जिससे छात्रों की पहुंच आसान हुई है. |
टॉप रैंकिंग | NIRF रैंकिंग 2023 में AMU ने देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में स्थान प्राप्त किया. |
डायवर्स कोर्स | यहां BA, BSc, BCom, Law, Management आदि. |
सस्ती फीस | AMU की फीस अन्य प्राइवेट यूनिवर्सिटीज की तुलना में बहुत कम है. |
रोजगार की संभावनाएं | AMU से पासआउट छात्र UPSC, SSC, और अन्य सरकारी नौकरियों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. |
UG Admission 2025: किन कोर्स डिमांड है?
कोर्स | डिमांड लेवल |
BA (Hons.) Political Science | बहुत अधिक |
BSc (Hons) Zoology/Chemistry | अधिक |
BCom (Hons) | सामान्य से अधिक |
BA (Hons) | हाई डिमांड |
BTech (AMUEEE से) | कम मांग |
यह भी पढ़ें- DU Admission 2025: डीयू की CUTOFF आने के बाद कौन से Course की डिमांड? यहां देखें पूरी List
CUET के बाद AMU में एडमिशन का प्रोसेस
CUET के परिणाम आने के बाद छात्र AMU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते हैं. इसके बाद मेरिट लिस्ट के अनुसार कोर्स और कॉलेज आवंटित होता है. AMU में एडमिशन के लिए छात्रों को CUET में अच्छा स्कोर लाना होगा. देशभर के छात्र यहां पढ़ने आते हैं, जिससे यह एक मल्टीकल्चरल यूनिवर्सिटी बन चुकी है.
नोट- UG Admission 2025 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एडमिशन और कोर्स की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. एडमिशन से पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.