24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU के टॉप Lady Shri Ram College में एडमिशन कैसे लें? CutOff उड़ा देगी होश!

UG Admission CutOff 2025: अगर आप 2025 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के सबसे टॉप कॉलेज लेडी श्रीराम (LSR) में एडमिशन का सपना देख रहे हैं तो आपको CUET में 99+ परसेंटाइल लाना होगा. BA (Hons) Psychology, English और Political Science जैसे कोर्स की कटऑफ हर साल रिकॉर्ड तोड़ती है. एक गलती और सीट हाथ से जा सकती है.

UG Admission CutOff 2025 in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी की नंबर 1 महिला कॉलेज Lady Shri Ram College (LSR) NIRF रैंकिंग 2024 में टॉप 10 में शामिल है. CUET के बाद LSR में एडमिशन पाना हर लड़की का सपना होता है, लेकिन सीटें सीमित और कॉम्पिटिशन जबरदस्त है. इस लेख में हम बताएंगे कि 2025 में LSR के प्रमुख कोर्स के लिए अनुमानित CUET कटऑफ स्कोर क्या हैं, और एडमिशन पक्का करने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा. यहां आप UG Admission CutOff 2025 के बारे में जानें.

LSR CUET Cutoff 2025 (Expected Scores)

पिछले आंकड़ों और रिपोर्ट्स के अनुसार डीयू के टाॅप काॅलेज में कुछ कोर्स की अनुमानित कटऑफ यहां बताई जा रही है-

कोर्सअनुमानित कटऑफ (2025 CUET)
BA (Hons) Psychology783 से 793
BA (Hons) Political Science777 से 787
B.Com (Hons)765 से 775
BA (Hons) Economics725 से 735
BA (Hons) English767 से 777
BA (Hons) History759 से 769
B.Sc (Hons) Mathematics623 से 633

नोट- Lady Shri Ram College में कटऑफ की जानकारी रिपोर्ट्स के आधार पर है. कॉमर्स, साइकोलॉजी और पॉलिटिकल साइंस में कटऑफ बहुत हाई होती है. संभावति कटऑफ में बदलाव हो सकता है. ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

एडमिशन पाने के लिए जरूरी टिप्स

  • अच्छा स्कोर पाने की तैयारी करें और 700 से अधिक स्कोर पर नजर रखें
  • CSAS पोर्टल (DU Admission Portal) पर समय से रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग करें
  • कुछ बैकअप ऑप्शन भी रखें, जैसे BA Programme या अन्य DU कॉलेज
  • अगर कोई सीट मिल जाए, तो स्थगन तक फीस जमा करें, वरना सीट रद्द हो सकती है.

UG Admission CutOff 2025: कैंडिडेट्स क्या करें?

LSR जैसे कॉलेज में एडमिशन आप तभी पक्का कर सकते हैं जब आपका CUET स्कोर स्मार्ट स्ट्रैटेजी के साथ मजबूत हो. अगर आपका स्कोर 765 से 785 के बीच है, तो Pschology, Political Science या B.Com (Hons.) जैसे कोर्सेस में आपकी पहुंच काफी बेहतर है.

यह भी पढ़ें- Hansraj College CUET CutOff 2025: DU हंसराज कॉलेज में एडमिशन कितने स्कोर पर होगा? यहीं से पढ़े थे शाहरुख खान!

यह भी पढ़ें- 100000 की सैलरी और हजारों में 1 का Selection, कौन होते हैं देश के सबसे खतरनाक योद्धा?

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel