27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Best College 2025: 12वीं के बाद यूपी की इन 5 यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन, कम फीस के साथ प्लेसमेंट भी अच्छा

UP Best College 2025: अगर आप 12वीं के बाद UP Best College या Top Government University in UP की तलाश कर रहे हैं, तो BHU, LU, Allahabad University, CSJMU और DDUGU बेहतरीन विकल्प हैं. यहां फीस कम है और Placement Opportunities भी अच्छी हैं. जानिए पूरी जानकारी यहां.

UP Best College 2025 in Hindi: अगर आप 12वीं के स्टूडेंट हैं या फिर 12वीं पास करने वाले हैं तो आपके सामने सबसे बड़ा सवाल होता है- अब आगे कहां पढ़ाई करें? खासकर जब अच्छी पढ़ाई और कम फीस दोनों की जरूरत हो. अगर आप उत्तर प्रदेश में किसी बढ़िया कॉलेज की तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है. यहां हम यूपी के 5 ऐसे कॉलेजों की लिस्ट दे रहे हैं जहां पढ़ाई का स्तर अच्छा है और फीस कम है. यहां से निकलने के बाद छात्रों को टाॅप कंपनियों में प्लेसमेंट मिलता है. आइए जानते हैं कि इन कॉलेजों में एडमिशन लेने के बाद आप कैसे ऊंची उड़ान हासिल कर सकते हैं.

यूपी की यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन (Top 5 Colleges in UP)

यूपी की टाॅप यूनिवर्सिटी की लिस्ट (Top 5 Colleges in UP) इस प्रकार है-

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) देश की सबसे पुरानी और नामी यूनिवर्सिटी है. यहां कई कोर्सेज और विषयों में पढ़ाई होती है. इसका औसत प्लेसमेंट ₹8 लाख सालाना तक जाता है. कोर्स, फीस और एडमिशन संबंधित जानकारी के लिए आप www.bhu.ac.in विजिट कर सकते हैं.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, प्रयागराज

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, प्रयागराज को “पूरब का ऑक्सफोर्ड” भी कहा जाता है. यहां ऑर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, लॉऔर मैनेजमेंट में कई कोर्सेज और विषयों की पढ़ाई होती है. यहां प्लेसमेंट के लिए एक खास टीम काम करती है. कोर्स, फीस और एडमिशन संबंधित जानकारी के लिए आप www.allduniv.ac.in विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Avadh Ojha Net Worth: हर महीने कितना कमाते हैं छात्रों को ‘राजा बनने का मंत्र’ देने वाले गुरु जी? UPSC की दे चुके हैं परीक्षा

लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ

लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ की स्थापना 1921 के आसपास हुई थी. अगर आप 12वीं के बाद किसी अच्छे सरकारी कॉलेज की तलाश में हैं तो लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यहां 150 से ज्यादा कोर्स हैं जो आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, लॉ, मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग जैसे कई क्षेत्रों में हैं. यहां एडमिशन की प्रक्रिया यूजीईटी (UGET) और अन्य एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम होती है. पिछले कुछ सालों में यहां का औसत प्लेसमेंट ₹6.95 से ₹8.05 लाख सालाना रहा है. अधिक जानकारी के लिए आप www.lkouniv.ac.in विजिट कर सकते हैं.

छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी (CSJMU), कानपुर

छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी (CSJMU), कानपुर पहले पहले इसे कानपुर यूनिवर्सिटी कहा जाता था. यहां भी सभी स्ट्रीम की पढ़ाई होती है और कई कोर्सेज में एडमिशन लिया जा सकता है. यहां ग्रेजुएट को ₹3 से ₹4.5 लाख और पोस्टग्रेजुएट को ₹6 लाख तक की नौकरी मिलती है. कैंडिडेट्स www.csjmu.ac.in विजिट कर सकते हैं.

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (DDUGU), गोरखपुर

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (DDUGU), गोरखपुर 1957 में शुरू हुई थी. यहां ग्रेजुएट को ₹3.24 लाख और पोस्टग्रेजुएट को ₹5.84 लाख सालाना तक की नौकरी मिलती है. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स www.ddugu.ac.in विजिट कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Best BTech Colleges 2025: बीटेक की पढ़ाई के लिए उत्तराखंड के ये काॅलेज बेहतर, Google और माइक्रोसाॅफ्ट में होता है प्लेसमेंट

उत्तर प्रदेश की टॉप 5 यूनिवर्सिटी (UP Best College 2025)

यूनिवर्सिटी का नामस्थानऔसत प्लेसमेंट (UG/PG)NIRF रैंकिंग (2023/2024)
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)वाराणसी₹8 LPA (UG), ₹15 LPA तक (PG)31 (2023)
इलाहाबाद यूनिवर्सिटीप्रयागराजडेटा उपलब्ध नहींNIRF में शामिल नहीं
लखनऊ यूनिवर्सिटीलखनऊ₹6.95 – ₹8.05 LPA (UG)डेटा उपलब्ध नहीं
CSJMU (कानपुर यूनिवर्सिटी)कानपुर₹3 – ₹4.5 LPA (UG), ₹6 LPA (PG)101–125 बैंड (2023)
DDUGU (गोरखपुर यूनिवर्सिटी)गोरखपुर₹3.24 LPA (UG), ₹5.84 LPA (PG)डेटा उपलब्ध नहीं

यह भी पढ़ें- Avadh Ojha Net Worth: हर महीने कितना कमाते हैं छात्रों को ‘राजा बनने का मंत्र’ देने वाले गुरु जी? UPSC की दे चुके हैं परीक्षा

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel