UP Best College 2025 in Hindi: अगर आप 12वीं के स्टूडेंट हैं या फिर 12वीं पास करने वाले हैं तो आपके सामने सबसे बड़ा सवाल होता है- अब आगे कहां पढ़ाई करें? खासकर जब अच्छी पढ़ाई और कम फीस दोनों की जरूरत हो. अगर आप उत्तर प्रदेश में किसी बढ़िया कॉलेज की तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है. यहां हम यूपी के 5 ऐसे कॉलेजों की लिस्ट दे रहे हैं जहां पढ़ाई का स्तर अच्छा है और फीस कम है. यहां से निकलने के बाद छात्रों को टाॅप कंपनियों में प्लेसमेंट मिलता है. आइए जानते हैं कि इन कॉलेजों में एडमिशन लेने के बाद आप कैसे ऊंची उड़ान हासिल कर सकते हैं.
यूपी की यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन (Top 5 Colleges in UP)
यूपी की टाॅप यूनिवर्सिटी की लिस्ट (Top 5 Colleges in UP) इस प्रकार है-
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) देश की सबसे पुरानी और नामी यूनिवर्सिटी है. यहां कई कोर्सेज और विषयों में पढ़ाई होती है. इसका औसत प्लेसमेंट ₹8 लाख सालाना तक जाता है. कोर्स, फीस और एडमिशन संबंधित जानकारी के लिए आप www.bhu.ac.in विजिट कर सकते हैं.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, प्रयागराज
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, प्रयागराज को “पूरब का ऑक्सफोर्ड” भी कहा जाता है. यहां ऑर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, लॉऔर मैनेजमेंट में कई कोर्सेज और विषयों की पढ़ाई होती है. यहां प्लेसमेंट के लिए एक खास टीम काम करती है. कोर्स, फीस और एडमिशन संबंधित जानकारी के लिए आप www.allduniv.ac.in विजिट कर सकते हैं.
लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ
लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ की स्थापना 1921 के आसपास हुई थी. अगर आप 12वीं के बाद किसी अच्छे सरकारी कॉलेज की तलाश में हैं तो लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यहां 150 से ज्यादा कोर्स हैं जो आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, लॉ, मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग जैसे कई क्षेत्रों में हैं. यहां एडमिशन की प्रक्रिया यूजीईटी (UGET) और अन्य एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम होती है. पिछले कुछ सालों में यहां का औसत प्लेसमेंट ₹6.95 से ₹8.05 लाख सालाना रहा है. अधिक जानकारी के लिए आप www.lkouniv.ac.in विजिट कर सकते हैं.
छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी (CSJMU), कानपुर
छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी (CSJMU), कानपुर पहले पहले इसे कानपुर यूनिवर्सिटी कहा जाता था. यहां भी सभी स्ट्रीम की पढ़ाई होती है और कई कोर्सेज में एडमिशन लिया जा सकता है. यहां ग्रेजुएट को ₹3 से ₹4.5 लाख और पोस्टग्रेजुएट को ₹6 लाख तक की नौकरी मिलती है. कैंडिडेट्स www.csjmu.ac.in विजिट कर सकते हैं.
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (DDUGU), गोरखपुर
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (DDUGU), गोरखपुर 1957 में शुरू हुई थी. यहां ग्रेजुएट को ₹3.24 लाख और पोस्टग्रेजुएट को ₹5.84 लाख सालाना तक की नौकरी मिलती है. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स www.ddugu.ac.in विजिट कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश की टॉप 5 यूनिवर्सिटी (UP Best College 2025)
यूनिवर्सिटी का नाम | स्थान | औसत प्लेसमेंट (UG/PG) | NIRF रैंकिंग (2023/2024) |
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) | वाराणसी | ₹8 LPA (UG), ₹15 LPA तक (PG) | 31 (2023) |
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी | प्रयागराज | डेटा उपलब्ध नहीं | NIRF में शामिल नहीं |
लखनऊ यूनिवर्सिटी | लखनऊ | ₹6.95 – ₹8.05 LPA (UG) | डेटा उपलब्ध नहीं |
CSJMU (कानपुर यूनिवर्सिटी) | कानपुर | ₹3 – ₹4.5 LPA (UG), ₹6 LPA (PG) | 101–125 बैंड (2023) |
DDUGU (गोरखपुर यूनिवर्सिटी) | गोरखपुर | ₹3.24 LPA (UG), ₹5.84 LPA (PG) | डेटा उपलब्ध नहीं |