23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Board का नया नियम, अब 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए ये राहत, Admission से जुड़ी डिटेल देखें

यूपी बोर्ड (UP Board) ने 9वीं और 11वीं के एडमिशन नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब सिर्फ दूसरे स्कूल से आने वाले छात्रों की TC अपलोड करना अनिवार्य होगा. इससे स्कूलों पर तकनीकी बोझ कम होगा और ग्रामीण क्षेत्रों को राहत मिलेगी. जानें नया नियम और इसका फायदा किसे मिलेगा.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने हाल ही में एक बड़ा और राहत भरा फैसला लिया है, जिससे प्रदेश के हजारों स्कूलों को राहत मिलेगी. पहले कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के समय सभी छात्रों की ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य था. लेकिन अब यह नियम बदला गया है और स्कूलों को बड़ी राहत दी गई है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में जहां संसाधनों की कमी है, उनके लिए यह निर्णय बहुत सहायक साबित होगा.

केवल बाहरी छात्रों की TC अपलोड अनिवार्य (UP Board)

अब यूपी बोर्ड के नए निर्देशों के अनुसार, सिर्फ उन्हीं छात्रों की TC अपलोड करना जरूरी है जो किसी दूसरे विद्यालय से स्थानांतरित होकर कक्षा 9 या 11 में प्रवेश ले रहे हैं. यानी जो छात्र उसी स्कूल से 8वीं या 10वीं पास कर अगली कक्षा में जा रहे हैं, उनकी TC वेबसाइट पर अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़ें- 12वीं आर्ट्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? High Salary जाॅब्स के लिए ये हैं टाॅप Option

प्रिंसिपल्स की अपील के बाद बदला नियम (UP Board)

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों ने TC अपलोड करने में आ रही परेशानियों को लेकर सुझाव दिया था कि पहले से स्कूल में पढ़ रहे छात्रों की TC अपलोड करना व्यावहारिक नहीं है. उनकी बात को बोर्ड ने सही माना और नियमों में यह बदलाव कर दिया गया.

ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी राहत (UP Board)

ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को ऑनलाइन काम के लिए साइबर कैफे का सहारा लेना पड़ता है, जिससे समय और पैसा दोनों खर्च होते थे. अब केवल बाहरी छात्रों की TC अपलोड होने से स्कूल स्टाफ पर काम का बोझ भी घटेगा और फर्जी एडमिशन रोकने का उद्देश्य भी पूरा होगा.

फर्जी एडमिशन रोकने के लिए था पुराना नियम (UP Board)

टीसी अपलोड करने का उद्देश्य था कि फर्जी छात्र प्रवेश न ले सकें. इस नए बदलाव में बोर्ड ने यह संतुलन बनाने की कोशिश की है कि सही छात्रों को परेशानी न हो, लेकिन फर्जी प्रवेश पर भी नियंत्रण बना रहे.

यह भी पढ़ें- Toppers की तरह कैसे करें यूपीएससी मेंस की तैयारी? ये Time Management टिप्स सफलता के लिए जरूरी

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel