24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP ITI Result 2025 OUT: यूपी आईटीआई के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UP ITI Result 2025: UP ITI की पहली मेरिट लिस्ट 2025 अब जारी हो गई है. SCVT UP के पहले राउंड की एडमिशन लिस्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक इस लेख में उपलब्ध है. यहां आप मेरिट स्टेटस, काउंसलिंग शेड्यूल और सीट कन्फर्मेशन से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT), उत्तर प्रदेश ने इसके लिए आधिकारिक घोषणा की है.

UP ITI Result 2025: उत्तर प्रदेश में आईटीआई में दाखिला लेने की योजना बना रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग यानी SCVT UP ने आईटीआई 2025 एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. यह मेरिट लिस्ट उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जिन्होंने पहले राउंड में आवेदन किया था. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना मेरिट स्टेटस आसानी से देख सकते हैं. इसके अलावा सीट कन्फर्मेशन और आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया से जुड़ी जरूरी जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

UP ITI Result 2025: ऐसे करें मेरिट लिस्ट चेक

SCVT UP द्वारा जारी मेरिट लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in पर जाना होगा. यहां “UP ITI Merit List 2025” लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें. लॉगिन होते ही आपकी मेरिट स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी.

अगर नाम मेरिट लिस्ट में है, तो आप पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए योग्य माने जाएंगे. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे मेरिट लिस्ट में अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और रैंक जरूर जांच लें ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो.

काउंसलिंग शेड्यूल

मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद SCVT UP ने काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी किया है. पहले राउंड की काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सीट कन्फर्मेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जो अभ्यर्थी समय पर सीट कन्फर्म नहीं करेंगे, उनकी सीट अगले राउंड में दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए खाली मानी जाएगी.

पहली मेरिट लिस्ट के बाद अगर किसी अभ्यर्थी का नाम शामिल नहीं हुआ है तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. SCVT UP जल्द ही दूसरी मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा. इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए. इसके अलावा अगर किसी दस्तावेज में गलती पाई जाती है तो तुरंत सुधार प्रक्रिया पूरी करें.

ये भी पढ़ें: CUET IMPORTANT NOTICE 2025: सीयूईटी रिजल्ट से पहले नोटिस, 27 प्रश्न हटाए गए, क्या बदल सकता है स्कोर?

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel