23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP NEET Counselling 2025: यूपी नीट काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, 28 जुलाई तक मिलेगा मौका

UP NEET Counselling 2025: यूपी NEET काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो गई है. MBBS और BDS कोर्स में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण, डॉक्यूमेंट अपलोड और शुल्क जमा कर सकते हैं. सीट आवंटन की तारीख जल्द घोषित होगी.

UP NEET Counselling 2025: उत्तर प्रदेश में MBBS और BDS कोर्सों में दाखिले के लिए NEET काउंसलिंग 2025 का पहला राउंड आज, 18 जुलाई 2025 से शुरू हो गया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी दोपहर 2 बजे के बाद dgme.up.gov.in और upneet.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. यह प्रक्रिया राज्य कोटे की 85% सीटों पर एडमिशन के लिए की जा रही है.

28 जुलाई तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट अपलोड और फीस भुगतान की अंतिम तारीख 28 जुलाई 2025 तय की गई है. फिलहाल सीट आवंटन की तिथि और कॉलेज रिपोर्टिंग की जानकारी बाद में जारी की जाएगी.

पंजीकरण शुल्क और दस्तावेज

प्रत्येक उम्मीदवार को 2,000 रुपए का नॉन-रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य है. बिना शुल्क के रजिस्ट्रेशन अधूरा माना जाएगा. साथ ही अभ्यर्थियों को हाई स्कूल, इंटरमीडिएट मार्कशीट, निवास प्रमाणपत्र और यदि लागू हो तो आरक्षण प्रमाणपत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे, जिनका ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा.

सिक्योरिटी फीस अनिवार्य

सरकारी मेडिकल/डेंटल कॉलेज के लिए 30,000 रुपए, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के लिए 2,00,000 रुपए और प्राइवेट डेंटल कॉलेज के लिए 1,00,000 रुपए सिक्योरिटी फीस तय की गई है. यदि कोई छात्र सरकारी और निजी दोनों तरह की सीटों के लिए आवेदन करता है, तो उसे अधिकतम 2,00,000 रुपए सिक्योरिटी फीस का भुगतान करना होगा.

कौन हैं पात्र?

NEET 2025 में सफल हुए वे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, वे इस राज्य स्तरीय काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. सीट आवंटन मेरिट रैंक, कॉलेज प्रेफरेंस और आरक्षण मानदंडों के आधार पर किया जाएगा.

Also Read: Success Story: केदारनाथ में घोड़ा-खच्चर चलाने वाले अतुल अब पढ़ेंगे IIT मद्रास में, हासिल की 649वीं ऑल इंडिया रैंक

Also Read: BHU Admission 2025: 13 लाख छात्रों के लिए BHU का दरवाजा खुला, तुरंत कर लें रजिस्ट्रेशन

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel