हवेली खड़गपुर.
खड़गपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया पंचायत के खंडबिहारी गांव से एक 10 वर्षीय बालक बुधवार की दोपहर से लापता है. इसे लेकर परिजनों ने गुरुवार को खड़गपुर थाना में आवेदन देकर बालक की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. जबकि असरगंज थाना क्षेत्र के जलालाबाद स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय की दो छात्राएं बुधवार की शाम से लापता है. इन दोनों मामलों में पुलिस पता लगा रही है. बताया जाता है कि खंडबिहारी गांव निवासी लापता बालक के पिता मनीष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को मेरा इकलौता पुत्र वीर सिंह घर से बाहर गया था. लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा. आसपास एवं रिश्तेदारों के यहां भी काफी खोजबीन किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला. सोशल मीडिया के माध्यम से भी बालक के गुमशुदगी का संदेश भेजा है. लेकिन अबतक कहीं से कोई सूचना नहीं मिली है. तब गुरुवार को खड़गपुर थाना को आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया और बालक के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई. इधर बच्चे के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं और रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खंडबिहारी गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली और गांवों सड़क किनारे लगे सीसी टीवी को खंगाला. लेकिन अबतक बालक का कोई पहा नहीं चला है.———
असरगंज. प्रखंड के जलालाबाद स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय की दो छात्राएं बुधवार की शाम वर्ग संचालन के बाद लापता है. विद्यालय प्रबंधन ने इसकी सूचना अभिभावकों को दिया है. सूचना मिलते ही अभिभावक विद्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे. इसके बाद अभिभावकों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी और गश्ती पार्टी के एएसआई अमित कुमार सदलबल विद्यालय पहुंचे एवं वार्डन अनिता कुमारी से पूछताछ की. वार्डन ने बताया कि आवासीय विद्यालय की छात्राएं पढ़ाई के लिए समीप के मध्य विद्यालय गई थी. लेकिन वर्ग संचालन के बाद 4 बजे तक दो बालिका छात्रावास नहीं पहुंची. तब इसकी सूचना बालिका के अभिभावक को दी गई. अभिभावक की खोजबीन के दौरान दोनों बालिकाएं अपनी मौसी के घर जाने की बात सामने आई. जिसके बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है