23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केमिस्ट्री के 11 सहायक प्राध्यापकों का कॉलेजों में हुआ पदस्थापन

मुंगेर विश्वविद्यालय ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से मिले केमिस्ट्री के 11 सहायक प्राध्यापकों का पदस्थापन विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में कर दिया गया है.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से मिले केमिस्ट्री के 11 सहायक प्राध्यापकों का पदस्थापन विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में कर दिया गया है, जिसके लिए विश्वविद्यालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.

कुलसचिव प्रो घनश्याम राय ने बताया कि डॉ कमलेश पॉल को जेआरएस कॉलेज जमालपुर, डॉ देवाशीष घोष को आरडी एंड डीजे कॉलेज, डॉ खुशबू सिंह को डीएसएम कॉलेज झाझा, डॉ सहेली सरकार, डॉ वैशाली आनंद एवं डॉ कुमारी संगीता को बीआरएम कॉलेज, डॉ आसिफ जमाल को एचएस कॉलेज हवेली खड़गपुर, डॉ योगेश चंद्र गुप्ता को कोशी कॉलेज खगड़िया, डॉ गणेश मंडल को आरडी कॉलेज शेखपुरा एवं डॉ बीएन सुभाष को डीएसएम कॉलेज झाझा में पदस्थापित किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी सहायक प्राध्यापकों को जल्द से जल्द अपने कॉलेज में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. विदित हो कि फरवरी माह में ही बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से एमयू को केमिस्ट्री विषय में 13 सहायक प्राध्यापक मिले हैं, जिसकी काउंसलिंग प्रक्रिया भी विश्वविद्यालय द्वारा अप्रैल माह में ही पूरी कर ली गयी थी. हालांकि इस बीच आयोग द्वारा सभी सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्र की जांच का निर्देश विश्वविद्यालय को दिया गया था.

गृह विज्ञान विषय के दो सहायक प्राध्यापकों का हुआ पदस्थापन

मुंगेर. एमयू ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की अनुशंसा पर नियुक्त गृह विज्ञान के दो सहायक प्राध्यापकों का पदस्थापन कॉलेज में कर दिया है, जिसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. कुलसचिव प्रो घनश्याम राय ने बताया कि इसमें डॉ मनोज कुमार को बीआरएम कॉलेज मुंगेर एवं डॉ सविता कुमारी को महिला कॉलेज खगड़िया में पदस्थापित किया गया है. साथ ही दोनों सहायक प्राध्यापकों को जल्द से जल्द अपने-अपने कॉलेजों में योगदान देने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel