23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से 15. 64 लाख की निकासी, दो पर प्राथमिकी दर्ज

खड़गपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में खाता संचालित है.

एसबीआई खड़गपुर शाखा से 14 चेक के माध्यम से निकाली गई राशि हवेली खड़गपुर खड़गपुर के एसबीआई शाखा से एक महिला के खाते से चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 15 लाख 64 हजार रुपये की निकासी का मामला सामने आया है. इस मामले में नगर परिषद क्षेत्र के पश्चिम आजीमगंज निवासी स्व. महेंद्र तांती की पत्नी उषा देवी ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर जालसाजी का प्राथमिकी दर्ज करायी है. उषा देवी ने बताया कि मेरे नाम से खड़गपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में खाता संचालित है. लेकिन गंगटा थाना क्षेत्र के मंगनियां काली पहाड़ी गांव निवासी प्रकाश तांती उर्फ प्रकाश कुमार उर्फ प्रदीप कुमार ने बैंक के अधिकारी और कर्मियों की मिलीभगत से मेरे नाम का फर्जी और जाली हस्ताक्षर कर 22 फरवरी 2024 से 11 नवंबर 2024 तक 14 चेक के माध्यम से 15 लाख 64 हजार रुपए की अवैध निकासी की. इसमें मेरी बेटी शिखा कुमारी की भी संलिप्तता है. इधर पीड़िता ने थानाध्यक्ष से जालसाजी और फर्जी हस्ताक्षर कर रुपये निकासी करने के मामले में प्रकाश कुमार पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आधार पर पीड़ित महिला की बेटी शिखा कुमारी तथा उसके सहयोगी प्रकाश तांती पर धारा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel