मुंगेर. कासिम बाजार थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह कंकड़घाट पर छापेमारी अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने घाट के पास से 25 पैकेट में रखा 150 लीटर महुआ शराब बरामन किया. लेकिन बाढ़ के पानी का फायदा उठाते हुए सभी तस्कर फरार हो गया. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि सूचना मिली थी नाव से भारी मात्रा में शराब तस्कर शराब घाट के किनारे उतार कर रखा है. पुलिस ने त्वरित वहां छापेमारी की. शराब कारोबारी तो बाढ़ के पानी का फायदा उठाते हुए शराब की खेप छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने वहां से 125 लीटर महुआ शराब बरामद किया. थाना में अज्ञात के विरूद्ध संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है