मुंगेर. आगामी बिहार विधानसभा के चुनावी समर में जाने से पहले सरकार ने राज्य में एक अगस्त से 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है. सरकार की इस नयी घोषणा का जिले के 2 लाख 8 हजार 689 घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा. इसमें सबसे अहम बात यह है कि 125 यूनिट से अधिक बिजली खपत होने पर उपभोक्ताओं को मात्र अतिरिक्त बिजली के बिल का ही भुगतान करना होगा. इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सबसे अधिक राहत मिलेगी.
90 प्रतिशत उपभोक्ताओं के घरों में 125 यूनिट से अधिक की खपत नहीं
जिले में घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 2 लाख 8 हजार 689 है, जो चार डिविजन में बंटे हुए हैं. मुंंगेर डिविजन में 46 हजार 403 घरेलू उपभोक्ता हैं. जबकि जमालपुर में 68 हजार 414 व खड़गपुर में 47 हजार 431 घरेलू उपभोक्ता हैं. इसके साथ ही तारापुर में 46 हजार 441 घरेलू उपभोक्ता हैं. विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसमें 90 प्रतिशत उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके घरों में 125 यूनिट से अधिक की खपत नहीं होती है. इस परिस्थिति ऐसे उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य रहेगा. यानी मुंगेर के 90 प्रतिशत से अधिक घरेलू उपभोक्ता को बिजली विभाग के नये टैरिफ का लाभ मिलेगा.
समझें घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को कैसे मिलेगा लाभ
घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है, जो 1 अगस्त से लागू होगी. हालांकि जिले में अब तक विभाग को नये टैरिफ के बारे में कोई पत्र नहीं भेजा गया है. लेकिन विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने 125 यूनिट बिजली का बिल शून्य कर दिया है. इस पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा. 125 यूनिट से अधिक जितनी खपत होगी, उतना का भी बिल होगा. जैसे अगर कोई घरेलू उपभोक्ता 200 यूनिट बिजली खपत करते हैं, तो उनको मात्र 75 यूनिट बिजली का ही शुल्क देना होगा. बताया गया कि अगर अलग-अलग मकान या फ्लैट में एक ही नाम से कनेक्शन है तो 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ एक जगह ही मिलेगा. अगर मकान मालिक और किरायेदार के नाम से अलग-अलग कनेक्शन है तो इसका लाभ दोनों को मिलेगा. स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को अगस्त माह से उनका बिजली बिल दिखने लगेगा. अगस्त माह में स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं के खाते में जुलाई का बिल क्रेडिट हो जायेगा.
कहते हैं अधीक्षण अभियंता
विद्युत आपूर्ति अंचल, मुंगेर के विद्युत अधीक्षण अभियंता दिवाकर लाल ने बताया कि सरकार ने घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट प्रति महीने मुफ्त देने की घोषणा की है. लेकिन अब तक उनके कार्यालय में नये टैरिफ को लेकर किसी प्रकार का पत्र नहीं आया है. पत्र आने के बाद ही आधिकारिक तौर पर कुछ बताया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है