मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार को तौफिर पीर पहाड़ के पीछे से 220 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सुचना मिली कि पहाड़ी के पीछे बड़ी मात्रा में महुआ शराब छिपा कर रखा है. जिसकी खरीद-बिक्री तस्कर करने वाला है. पुलिस ने तत्काल वहां छापेमारी कर 220 लीटर महुआ शराब बरामद किया. इस मामले में अज्ञात के विरूद्ध संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस शराब तस्कर का पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है