मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा 21 जुलाई से दो केंद्रों पर आरंभ की है. जिसके दसवें दिन की परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 1,387 परीक्षार्थियों में 1,360 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. पीजी सेमेस्टर-2 के दसवें दिन की परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में ग्रुप-ए में शामिल विषय वणस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, गणित, कॉमर्स, भौतिकी तथा जंतुविज्ञान के पेपर-सीसी-4 की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 602 परीक्षार्थियों में 592 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल विषय संगीत, बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू तथा दर्शनशास्त्र के पेपर-सीसी-4 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 785 परीक्षार्थियों में 768 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब बुधवार को9 पीजी सेमेस्टर-2 के अंतिम दिन की परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. जिसमें प्रथम पाली में ग्रुप-ए में शामिल विषय वणस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, गणित, कॉमर्स, भौतिकी तथा जंतुविज्ञान के पेपर-सीसी-9 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल विषय संगीत, बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू तथा दर्शनशास्त्र के पेपर-सीसी-9 की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है